भारत में इस साल 15 साल का रिकॉर्ड गर्मी तोड़ रही है और लगभग हर राज्य में गर्मी के कारण लोगों का बुरा हाल है। अन्य राज्यों की तरह उत्तर प्रदेश में भी गर्मी के कारण लोग परेशान हो गए हैं और 10:00 बजे के बाद ही लूं जैसे समस्या उत्पन्न हो जाती है।
भयंकर गर्मी के कारण बच्चों और बुजुर्गों को काफी ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ रही है और गर्मी के कारण बच्चों की तबीयत भी लगातार बिगड़ रही है।
वहीं दूसरी तरफ यूपी के लोगों के लिए एक बुरी खबर सुनने में आ रही है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के कई पावर गेडों में कोयला काफी कम मात्रा में उपलब्ध है ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि अब उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बिजली कटिंग की समस्या उत्पन्न हो सकती है।
आपको बता दें कि भयंकर गर्मी के कारण कई फैक्ट्रियों कंपनियों और संस्थाओं में बिजली की मांग लगातार बढ़ने लगी है।एक तरफ जहां बिजली की मांग बढ़ रही है वहीं दूसरी तरफ कोयले की खपत भी तेजी से हो रहा है। कोयला का खपत बढ़ने के कारण कोयला कम हो रहा है और इससे कई ऐसे पावर ग्रिड है जहां कोयला अनक्रिटिकल स्थिति में पहुंच गया है।
यूपी, बिहार, झारखंड के बिजली संयंत्रों में भी स्टॉक घटने लगा है। कोल इंडिया के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, 30 बिजली संयंत्र में कोयले का स्टॉक ‘क्रिटिकल’ श्रेणी में है। अधिकारियों का कहना है कि अब कई ऐसे पावर लेट है जहां 5 से 6 दिन का ही कोयला बचा हुआ है और जल्दी से जल्दी अगर कोयले की मात्रा को सुधारा नहीं गया तो यहां बिजली संकट उत्पन्न हो सकती है।