Latest Posts

बाहुबली फिल्म के भल्लालदेव की एक आंख नहीं करती है काम,किडनी का भी हो चुका है ट्रांसप्लांट,एक्टर ने किया बड़ा खुलासा

बाहुबली फिल्म आज भी लोगों के जुबान पर रहती है और इस फिल्म ने कई नए रिकॉर्ड बनाए थे. आपको बता दें कि टीवी जगत में बाहुबली के फेमस होने के साथ-साथ बाहुबली फिल्म इन सभी के सभी कैरेक्टर को भी बेहद पसंद किया जाता है.

बाहुबली फिल्म के भल्लालदेव यानी की सुपरस्टार राणा दग्गुबाती ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है और इस द इंटरव्यू बड़े खुलासे किए हैं. इंटरव्यू बैराड़ा दुगो बत्ती रे अपने फैंस को बुरी खबर दी है इसको सुनने के बाद उनके फैंस काफी परेशान दिख रहे हैं.

- Advertisement -

images 2023 03 17T175701.384

राना डग्गुबाती ने अपनी हेल्थ प्रॉब्लम को लेकर वीडियो से कई तरह की बातें कि जिस को सुनने के बाद उनके फैंस में काफी ज्यादा नाराजगी और परेशानी दिखाई दे रही है.

images 2023 03 17T175637.093

राना डग्गुबाती रे अपने इंटरव्यू में बताया कि उनकी एक आंख खराब है और साथ ही साथ उनकी किडनी का भी ट्रांसप्लांट हो चुका है. पूरी वीडियो इंटरव्यू के दौरान अपने हेल्थ प्रॉब्लम को लेकर कई सारी बातें किए.

images 2023 03 17T175630.519 images 2023 03 17T175606.548

दाहिनी आंख नहीं करती काम…!

राणा दग्गुबाती ने साल 2016 में पहली बार अपनी दाहिनी आंख की खराबी के बारे में बताया था. दरअसल, राणा दग्गुबाती को एक तेलुगू चैट शो में एक लड़के ने अपनी कहानी रोते हुए बताई थी. जिसके बाद लड़के को चुप कराते हुए राणा ने कहा था, ‘मेरी दाहिनी आंख काम नहीं करती है, मैं सिर्फ बाई आंख से देख सकता हूं.’ साथ ही राणा दग्गुबाती ने कहा था, ‘मेरी दाहिनी आंख किसी और की है, एक शख्स ने अपनी मौत के बाद मुझे अपनी आंख दान दी थी लेकिन अभी भी अगर मैं अपनी बाईं आंख बंद कर लूं तो मुझे कुछ दिखाई नहीं देता है…’

 ह

The post बाहुबली फिल्म के भल्लालदेव की एक आंख नहीं करती है काम,किडनी का भी हो चुका है ट्रांसप्लांट,एक्टर ने किया बड़ा खुलासा first appeared on Bihar News Now.

Latest Posts

Don't Miss