Latest Posts

बिजली संकट पर योगी सरकार का बड़ा फैसला, जाने शाम कितने बजे से सुबह कितने बजे तक नहीं कटेगी बिजली

पूरे देश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी लगातार बिजली का संकट बढ़ता ही जा रहा है.एक तरफ जहां प्रदेश में कोयला खत्म होने के कगार पर है वहीं दूसरी तरफ ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की कटौती अभी से शुरु हो गई है.

बढ़ती बिजली संकट के बीच योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा फैसला लिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह 6:00 बजे से लेकर शाम को 7:00 बजे तक लगातार बिजली दी जाए. उन्होंने कहा कि अभी नवरात्रि का सीजन चल रहा है ऐसे में बिजली की कटौती लोगों को परेशान कर सकती है. मुख्यमंत्री ने आदेश दिया कि नवरात्रि के समय में निर्बाध बिजली का आपूर्ति किया जाए.

- Advertisement -

मुख्यमंत्री सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में विद्युत व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द से जल्द कोयले की आपूर्ति बढ़ाई जाएगी और बिजली की समस्या को खत्म करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि जिस में उपभोक्ता का बिजली बिल के कारण परेशानी आ रही है या किसी भी तरह की समस्या है उसको जल्द से जल्द दूर किया जाए.

आपूर्ति में दिखा सुधार-

पावर कॉरपोरेशन के चेयरमैन एम देवराज ने बताया कि 10 अक्टूबर से गांव में 10 घंटे बिजली दी गई है. उन्होंने कहा कि कस्बों में भी बिजली व्यवस्था में सुधार किया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आने वाले समय में गांव और कस्बों में बिजली की कटौती की जाएगी क्योंकि पूरे देश में अभी के समय बिजली का समस्या बढ़ने वाला है.

Latest Posts

Don't Miss