Latest Posts

बिना कोचिंग UPSC की परीक्षा को पास किए हैं बिहार के बाहुबली आनंद मोहन के दमाद,जानिए राजहंस सिंह के बारे में कुछ खास बातें

बिहार के बाहुबली और पूर्व सांसद आनंद मोहन की बेटी की शादी 15 फरवरी 2023 को राजहंस सिंह के साथ हुई और यह शादी बेहद ग्रांड तरीके से किया गया। बता दें कि आनंद मोहन की बेटी वकील है वहीं दूसरी तरफ उनके दामाद ऑफिसर है। सुरभि आनंद की शादी में काफी बड़े नेता शामिल हुए थे और इस शादी में नीतीश कुमार भी शामिल हुए थे.

आनंद मोहन के बेटी की शादी बिहार में एक चर्चा की विषय बने क्योंकि यह शादी बेहद भव्य तरीके से आयोजित की गई और इसमें बहुत ही बड़े बड़े नेता शरीक हुए थे। आपको बता दें कि आनंद मोहन के दामाद बिना कोचिंग यूपीएससी की परीक्षा पास किए हैं।

- Advertisement -

images 2023 03 02T154503.857

कौन है बाहुबली आनंद मोहन के इकलौते दमाद

बिहार के बाहुबली आनंद मोहन के दामाद का नाम राजहंस सिंह है, वह एक IRTS ऑफिसर है। उनका परिवार किसान है और बेहद सादा जीवन जीना पसंद करता है। आनंद मोहन और राजहंस के परिवार एक-दूसरे को कई सालों से जानते हैं। ऐसे में आनंद मोहन के परिवार के सामने राजहंस सिंह के ही परिवार ने ही सुरभि आनंद से शादी का प्रस्ताव रखा था, जिसे उन्होंने मंजूर किया।सुरभि आनंद के भाई चेतन आनंद और राजहंस सिंह बचपन के दोस्त हैं। संपति के मामले में भी राजहंस का परिवार आनंद मोहन के बराबर है, बता दे उनके पास करीब 100 बीघा जमीन है।

images 2023 03 02T154444.651

आनंद मोहन के दमाद देखने में जितने हैंडसम है उतने ही वह होनहार भी हैं और उन्होंने बिना कोचिंग ही यूपीएससी जैसे कठिन परीक्षा को पास कर दिखाया है।

The post बिना कोचिंग UPSC की परीक्षा को पास किए हैं बिहार के बाहुबली आनंद मोहन के दमाद,जानिए राजहंस सिंह के बारे में कुछ खास बातें first appeared on Bihar News Now.

Latest Posts

Don't Miss