Latest Posts

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बने पिता,पत्नी रचेल ने दिया बेटी को जन्म

तेजस्वी यादव बिहार के जाने-माने नेता है और बहुत कम उम्र में ही उन्होंने अपनी काबिलियत से खूब नाम कमाया है. अपने पिता के नक्शे कदम पर चलने वाले तेजस्वी यादव बिहार के उप मुख्यमंत्री बन गए हैं और उप मुख्यमंत्री बनने के बाद तेजस्वी यादव के घर एक और नई खुशियां आई है.

आपको बता दें कि तेजस्वी यादव की पत्नी ने बेटी को जन्म दिया है और बेटी को जन्म देने के बाद तेजस्वी यादव बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं. लालू राबड़ी समेत यादव परिवार के सभी सदस्य रचेल के बेटी होने से बेहद खुश है और सारे लोग खुशी मना रहे हैं.

- Advertisement -

images 2023 03 27T102551.172

सोमवार सुबह इसकी जानकारी आरजेडी नेता ने ट्विटर के जरिए दी. उन्होंने लिखा कि ईश्वर ने आनंदित होकर पुत्री रत्न के रूप में उपहार भेजा है.

बहन रोहिणी आचार्य ने भी भाई तेजस्वी और भाभी राजश्री के घर में किलकारी गूंजने पर बधाइयां दी हैं. रोहिणी ने एक कवितानुमा संदेश में लिखा है, ”भाई-भाभी के चेहरे पर खिली मुस्कान रहे-मेरे घर में खुशियों का सदा यूं ही वास रहे. मन सुख के सागर में गोते भरे, पापा बनने की खुशी में भाई तेजस्वी के चेहरे पे ऐसी खुशियां झलके..”

tejaswi yadav 0

बता दें कि साल 2021 के दिसंबर माह में तेजस्वी ने राजश्री से विवाह रचाया था. राष्ट्रीय राजधानी में नई दिल्ली में हुए इस विवाह समारोह ने काफी चर्चा बटोरी थी.

tejasvi yadav

तेजस्वी और राजश्री की लव मैरिज हुई थी. बताया जाता है कि तेजस्वी और राजश्री के विवाह को लेकर पहले लालू परिवार तैयार नहीं था. मगर बाद में सब राजी हो गए थे. परिवार की रजामंदी के बाद इस जोड़े ने चट मंगनी-पट ब्याह रचा लिया था.

images 2023 03 27T102616.983

प्रेगनेंट होने के बाद से राजश्री अपने दिल्ली स्थित घर पर रह रही थीं और वह लगातार डॉक्टरों की निगरानी में थीं. मार्च माह में उनकी डिलीवरी होनी थी.

The post बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बने पिता,पत्नी रचेल ने दिया बेटी को जन्म first appeared on Bihar News Now.

Latest Posts

Don't Miss