Latest Posts

बीसीसीआई ने जारी की महिला क्रिकेटर्स की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट। ये खिलाड़ी हैं शामिल।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आज पुरुष क्रिकेटरों की तरह महिला क्रिकेटरों की भी कांटेक्ट लिस्ट जारी कर दी।इसमें तीन कैटेगरी में खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की गई है जिनमें कई बड़े नाम शामिल हैं। बीसीसीआई ने नई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में कुल 17 खिलाड़ियों को जगह दी है।

हालांकि बीसीसीआई ने ग्रेड ए में कप्तान हरमनप्रीत के अलावा दो खिलाड़ियों को ही रखा है। जिन दो और खिलाड़ियों को ग्रेड ए में जगह मिली है उनके नाम स्मृति मंधाना और दीप्ती शर्मा हैं।

- Advertisement -

ग्रेड B में पांच खिलाड़ी रेणुका ठाकुर, जेमिमा रोड्रिग्ज, शेफाली वर्मा, ऋचा घोष और राजेश्वरी गायकवाड़ शामिल हैं। इसके अलावा C ग्रेड में नौ खिलाड़ी मेघना सिंह, देविका वैद्य, सबिनेनी मेघना, अंजली सरवानी, पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, राधा यादव, हरलीन देओल और यास्तिका भाटिया को जगह मिली है।

FB IMG 16825916642722174

हालांकि बीसीसीआई ने सैलरी के बारे में खुलासा नहीं किया है। लेकिन हाल ही में कहा गया था कि महिला क्रिकेटरों को भी पुरुष क्रिकेटरों के बराबर सैलरी मिलेगी। अबतक महिला क्रिकेटरों को ए ग्रेड में सलाना 50 लाख, बी ग्रेड में सालाना 30 लाख और C ग्रेड में सलाना 10 लाख रुपए मिलते थे।

FB IMG 16825915591219449

वहीं पुरुष क्रिकेटरों की सैलरी की बात की जाए तो
ए प्लस कैटेगरी में सलाना 7 करोड़, ए कैटेगरी में सलाना 5 करोड़, बी कैटेगरी सलाना 3 करोड़ और C
ग्रेड में सलाना एक करोड़ रुपए मिलते हैं।

FB IMG 16825915822618944

 

The post बीसीसीआई ने जारी की महिला क्रिकेटर्स की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट। ये खिलाड़ी हैं शामिल। first appeared on Bihar News Now.

Latest Posts

Don't Miss