Latest Posts

बेहद खूबसूरत खूबसूरत है श्रीदेवी की छोटी बहन,खूबसूरती देखकर आप कहेंगे इसे श्रीदेवी की कार्बन कॉपी

70, 80 और 90 के दशक में अगर सिनेमा में किसी का जादू सिर चढ़कर बोला तो वो थीं श्रीदेवी (Sridevi). जीतेंद्र से लेकर अनिल कपूर तक के साथ जोड़ी बनाने वालीं श्रीदेवी कमाल की एक्ट्रेस थीं जिन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्म थी.

लोग श्रीदेवी के करियर के बारे में तो काफी कुछ जानते हैं लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में लोगों को कम ही पता है.

- Advertisement -

images 2023 01 20T110117.375

श्रीदेवी ने बोनी कपूर से शादी की और उनकी दो बेटियां जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर हैं. लेकिन क्या आप कभी श्रीदेवी की छोटी बहन श्रीलथा से मिले हैं. आज हम उन्हीं का परिचय आप से कराएंगे.

images 2023 01 20T110111.208

खूबसूरती में श्रीदेवी से कम नहीं जाह्नवी की मौसी
यूं तो श्रीदेवी आज हमारे बीच नहीं हैं एक हादसे में उनका निधन हो गया था लेकिन श्रीदेवी का हिंदी सिनेमा में जो योगदान रहा उसे भुलाया नहीं जा सकता.

images 2023 01 20T110231.347

4 साल की उम्र में एक्टिंग शुरू करने वालीं श्रीदेवी ने आखिरी सांस तक काम किया. बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम करने वालीं श्रीदेवी को उस वक्त स्कूल तक छोड़ना पड़ा था उस वक्त वो सेट पर आतीं तो कई बार उनके साथ उनकी छोटी बहन श्रीलथा भी हुआ करती थीं.

images 2023 01 20T110141.513

श्रीदेवी बड़ी हुईं और उनकी खूबसूरती के चर्चे होने लगे लेकिन उस वक्त की सामने आई कुछ तस्वीरों से पता चलता है कि उनकी बहन श्रीलथा भी खूबसूरती में किसी से कम नहीं थीं.

The post बेहद खूबसूरत खूबसूरत है श्रीदेवी की छोटी बहन,खूबसूरती देखकर आप कहेंगे इसे श्रीदेवी की कार्बन कॉपी first appeared on Bihar News Now.

Latest Posts

Don't Miss