Latest Posts

बेहद Cute है विराट-अनुष्का की बेटी ‘Vamika’,यहां देखे वामीका की कुछ अनदेखी तस्वीरें

विराट कोहली की बेटी वामीका कोहली बहुत ही ज्यादा खूबसूरत है. वैसे तो अनुष्का और विराट अपनी बेटी वामीका को मीडिया की नजरों से हमेशा छुपा कर रखते हैं.

लेकिन एक बार मैच के दौरान कैमरामैन ने विराट कोहली की बेटी वामिका की तस्वीरें ले ली थी जिसके बाद से विराट और अनुष्का ने काफी नाराजगी जाहिर की थी. लेकिन उस समय विराट और अनुष्का की बेटी की तस्वीरें वायरल हुई थी जिसे फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया था.

विराट अनुष्का ने बेटी के लिए रखी है ना फोटो पॉलिसी-

- Advertisement -

images 2023 01 16T212707.957

आपको बता दें कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने अपनी बेटी वामीका के लिए नो फोटो पॉलिसी रखी है. आपको बता दें कि विराट की बेटी वामीका की तस्वीरें विराट और अनुष्का कभी भी सोशल मीडिया पर नहीं रखते हैं.

बेटी की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर नहीं अपलोड करते हैं विराट अनुष्का –

images 2023 01 16T212751.184

विराट और अनुष्का कभी भी अपनी बेटी की फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड नहीं करते हैं. बात अगर विराट अनुष्का की बेटी की करें तो वामीका अब 2 साल की हो गई है और कुछ दिन पहले ही उसका दूसरा बर्थडे बहुत ही धूमधाम से विराट और अनुष्का ने मनाया था.

अपनी बेटी से बहुत प्यार करते हैं विराट –

 

images 2023 01 16T212728.162

आपको बता दें कि बेटी की चेहरे की हाइड फोटो विराट कोहली अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं और कुछ समय पहले ही उन्होंने अपनी बेटी और पत्नी की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया था और लिखा था कि रब का बहुत शुक्रिया कि उन्होंने मुझे दो खूबसूरत चीजें दी हैं.

सोशल मीडिया पर काफी फेमस है विराट अनुष्का की बेटी –

images 2023 01 16T212723.633

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर विराट और अनुष्का की बेटी काफी ज्यादा फेमस है और सेंस अक्सर चाहते हैं कि उन्हें विराट और अनुष्का की बेटी की फोटो दिखाई दे.

The post बेहद Cute है विराट-अनुष्का की बेटी ‘Vamika’,यहां देखे वामीका की कुछ अनदेखी तस्वीरें first appeared on Bihar News Now.

Latest Posts

Don't Miss