भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने हिंदू धर्म की लड़की से शादी रचाया है और उसे अपना जीवन साथी बनाया है। आपको बता दें कि जहीर खान ने बॉलीवुड एक्ट्रेस सागरिका घाटगे से साल 2017 में शादी किया। आपको बता दें कि सादरी का बॉलीवुड फिल्म चक दे इंडिया में काम कर चुकी है साथ ही साथ जहीर खान की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनकी पर्सनल लाइफ काफी उतार-चढ़ाव भरी रही है।
जहीर खान और सागरिका का रिश्ता तब सामने आया जब दोनों युवराज सिंह और हेजल कीच की शादी में साथ रहते और आईपीएल मैच के दौरान सागरिका को जहीर शेयर करते हुए दिखे थे। आपको बता दें कि दोनों के रिश्ते को खूब पसंद किया गया था।
ईशा शरवानी के साथ हुआ था ब्रेकअप
सागरिका से पहले जहीर खान बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा शरवानी के साथ रिलेशनशिप में थे. आठ साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद साल 2011 के वर्ल्ड कप के दौरान दोनों की शादी की खबरें आई थीं लेकिन बाद में इनका रिश्ता खत्म हो गया. ईशा शरवानी के बाद सागरिका घाटगे जहीर खान की जिंदगी में आईं.
‘चक दे इंडिया’ से फेमस हुईं सागरिका
सागरिका मूवी ‘चक दे इंडिया’ में प्रीति सबरवाल के किरदार से फेमस हुई थीं. महाराष्ट्र के कोल्हापुर में जन्मी सागरिका साल 2007 में फिल्म ‘चक दे इंडिया’ में हॉकी खेलते नजर आईं. इसके बाद वह साल 2009 में फिल्म ‘फॉक्स’ में उर्वशी माथुर के किरदार में नजर आ चुकी हैं.
छोटे पर्दे पर भी नजर आ चुकी हैं सागरिका
सागरिका छोटे पर्दे पर ‘फीयर फेक्टर: खतरों के खिलाड़ी (सीजन 6)’ में भी नजर आ चुकी हैं. ‘चक दे इंडिया’ के अलावा सागरिका ‘फॉक्स’, ‘मिले ना मिले हम’, ‘रश’ जैसी फिल्मों भी कर चुकी हैं. गौरतलब है कि 2017 के सीजन में जहीर खान आईपीएल टीम दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान थे उस दौरान वह और सागरिका लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. जहीर आईपीएल में पूरे 100 मैच खेल चुके हैं. उन्होंने इस लीग में 102 विकेट चटकाए. वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, मुंबई इंडियंस और दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेल चुके हैं. 2016 और 2017 में उन्होंने दिल्ली की कप्तानी की.
The post बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस से क्रिकेटर जहीर खान ने रचाई है शादी,देखने में बेहद खूबसूरत है जहीर खान की पत्नी,देखें तस्वीरें first appeared on Bihar News Now.