रेल यात्रा के दौरान अक्सर यात्री चाहते हैं कि उन्हें अच्छी क्वालिटी का खाद्य पदार्थ मिले ताकि सफर के दौरान उन्हें किसी भी तरह की परेशानी ना हो। हाल ही में उत्तर प्रदेश एक ऐसा मामला सामने आया था जिसमें एक व्यक्ति ने स्टेशन से समोसे खरीद के खाए और समोसा खाने के बाद उसकी तबीयत खराब हो गई। व्यक्ति की तबीयत इतनी ज्यादा खराब हो गई कि उन्हें पास के रेलवे अस्पताल में तक भर्ती कराना पड़ा।

यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए आईआरसीटीसी ने एक बहुत बड़ा फैसला लिया है। इसी क्रम में पश्चिम मध्य रेलवे की भोपाल रेलवे स्टेशन पर नई सुविधा “ऑन पेमेंट टी” शुरू की गई है।खास बात यह है कि उच्च शिक्षित युवतियां यात्रियों को बेहतरीन चाय देने की सेवा में कार्यरत हैं।

सेंसर वाली मशीन बता देती है किस क्वालिटी की है चाय-

रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि ऑन पेमेंट चाय व्यवस्था में चाय की क्वालिटी मशीन के द्वारा चेक की जाती है। आपको बता दें कि युवतीया चाय बनाने के लिए एक्ट्रेस पानी का उपयोग करती है। यह मशीन बता दिया जाता है कि चाय की क्वालिटी क्या है।

बेहिचक काम करते हैं शिक्षित कर्मचारी-

बड़े कैटरिंग कांट्रेक्टर रेलवे स्टेशनों और पैंट्री कार में बड़ी अमानत राशि जमा कर सेवाएं देते हैं, लेकिन भोपाल में फोन ट्रेन टी के लिए रेलवे के अधिकारियों ने एक कंपनी के जरिए इन युवतियों को काम सौंपा है। गौरतलब है कि बीटेक और अन्य प्रोफेशनल डिग्री लेने वाली लड़कियां बेहिचक यह काम कर रही हैं।इससे पहले रेलवे स्टेशनों पर केमिकल मिलाकर दूध बनाकर चाय बेचने जैसे मामले प्रकाश में आते रहे हैं।