Latest Posts

भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री मोनालिसा ने पार की सभी हदें,छोटी फ्रॉक पहन कर दिया ऐसे पोज कि घायल हो गए फैंस

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा अपने हुस्न के हॉट अंदाज और अपने काम से जानी जाती है. मोनालिसा ने भोजपुरी फिल्मों और गानों से लेकर हिंदी के कई टीवी शोज में काम कर अपनी पहचान बनाई है.

मोनालिसा जब भी पर्दे पर आती हैं तो दर्शकों को उनका अंदाज खूब पसंद आता है. बोल्डनेस के मामले में मोनालिसा बॉलीवुड की अभिनेत्री से कम नहीं है.

- Advertisement -

मोनालिसा ने इंस्टाग्राम पर हाल ही में ब्लैक रंग की फ्रॉक में अपनी फोटो शेयर की है. उनकी फोटो फैंस को अपनी ओर अट्रैक्ट कर रही है.

IMG 20230305 150552

इसके साथ एक्ट्रेस के मैचिंग पिंक इयररिंग्स इस लुक में चार चांद लगा रहे हैं. साथ ही एक्ट्रेस ने इसके साथ ब्लैक और सिल्वर रंग के फ्लैट फुटवियर कैरी किए हैं, जो उनके इस लुक को कंप्लीट कर रहा है.

प्रशंसक उनके बोल्ड अवतार की सराहना कर रहे हैं. एक प्रशंसक ने उन्हें कमेंट में लिखा मोनालिसा ऑसम यू लुक, सो हॉट आदि लिख रहे हैं. वहीं दूसरे प्रशंसक ने अति सुंदर और हॉट ब्यूटी लुक लिखा है.

1637495 3316318941757976718408554832469826273461679n

बता दें कि भोजपुरी इंडस्ट्री में मोनालिसा अपने हुस्न के हॉट अंदाज से ही जानी जाती है. उन्हें हमेशा सोशल मीडिया पर आसानी से देखा जा सकता है.

1637497 33116227361043879429543143252975669815972357n

मोनालिसा ने भोजपुरी फिल्मों और गानों से लेकर हिंदी के कई टीवी शोज में काम कर चुकी है. बोल्डनेस के मामले में मोनालिसा बॉलीवुड की अभिनेत्री से कम नहीं है.

The post भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री मोनालिसा ने पार की सभी हदें,छोटी फ्रॉक पहन कर दिया ऐसे पोज कि घायल हो गए फैंस first appeared on Bihar News Now.

Latest Posts

Don't Miss