मध्य प्रदेश के इन जिलों में तेज हवाओं के साथ घना कोहरा छाया रहने की आशंका मौसम विभाग ने जताया है। मध्य प्रदेश के लखनऊ मेरठ जैसे जिलों में तेज धूप निकलने के बाद भी लोगों को सर्दी का एहसास हो रहा है।
आने वाले दिनों में तीन पश्चिम विक्षोभ हिमालय क्षेत्र में दस्तक देंगे। इनसे एनसीआर में बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन तापमान में आंशिक उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। आज उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में तेज हवाएं चलेंगी लेकिन दिन के समय धूप निकलेगा।
यह रहेगी हवा की रफ्तार
शुक्रवार को अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7.0 डिग्री रहा। छह से आठ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट के अनुसार पहला पश्चिम विक्षोभ 13 फरवरी को आएगा। लेकिन इसकी तीव्रता कमजोर होगी जिसके कारण मैदानी क्षेत्र में इसका कोई खास असर नहीं देखने को मिलेगा।
आपको बता दें कि 16 से 20 फरवरी के बीच दो पश्चिमी विक्षोभ दस्तक देंगे। इनकी तीव्रता भी इतनी नहीं होगी कि मैदानी इलाकों में बारिश हो। पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फबारी होगी।इस दौरान मेरठ और एनसीआर में न्यूनतम तापमान में उतार-चढ़ाव दर्ज किया जा सकता है। कृषि प्रणाली संस्थान के प्रधान मौसम विज्ञानी डा. एन सुभाष ने बताया कि आगामी तीन दिनों तक सुबह के समय कोहरा छाने के आसार हैं।
यह बताया मौसम विभाग ने
मौसम विभाग के अनुसार अभी उत्तर प्रदेश के लोगों को ठंड से राहत नहीं मिलेगी। अभी कुछ दिन उत्तर प्रदेश में सुबह के समय कोहरा देखने को मिल सकता है और दिन के समय में तेज धूप होने के बावजूद भी सर्दी का एहसास हो सकता है।