उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाला है और विधानसभा चुनाव के पहले योगी सरकार हर समूह के लोगों के लिए कुछ विशेष कर रही है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया कि मलिन बस्तियों में रहने वाले लोगों को पक्का मकान दिया जाएगा.नगर विकास व नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम मंत्री आशुतोष टंडन के निर्देशन में विभाग के अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश स्व-स्थाने मलिन बस्ती पुनर्विकास नीति -2021 तैयार की है. इस नीति को मंजूरी दे दिया गया है और लागू भी कर दिया गया है.
मलिन बस्ती में रहने वाले लगभग 62.39 लाख गरीब लोगों को योगी सरकार जल्द राहत देने वाली है. योगी सरकार इन लोगों को स्वच्छ जल, बिजली की व्यवस्था और पक्की सड़क भी उपलब्ध करवाएगी. जल्द ही इन लोगों को पक्का मकान दिया जाएगा.
मंत्री योगी आदित्यनाथ के मंत्री ने कहा कि इस नीति के तहत उत्तर प्रदेश के ऐसे मलिन बस्तियों शामिल होंगे जिनकी आबादी 300 तक है. इस नीति के तहत उन्हीं लोगों को फायदा दिया जाएगा जो नियम लागू होने से पहले मलिन बस्ती में रह रहे हो. 300 वर्ग मीटर कारपेट एरिया को अब पक्का कर दिया जाएगा. पक्का मकान लेने के लिए बस ₹1000 देना होगा, इससे ज्यादा लाभार्थियों से कुछ नहीं लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इन मकानों का रखरखाव के लिए भी एक कमेटी का गठन किया जाएगा.
सरकार ने आदेश दिया है कि इस फंड से अनुरक्षण का काम भी किया जाए.सरकार ने आदेश दिया है कि जल्द से जल्द इन लोगों को पक्का मकान दे दिया जाए ताकि यह लोग अपनी जिंदगी हंसी खुशी बिता सकें. चुनाव होने से पहले योगी सरकार और भी कई नई योजनाएं लाने वाली है.