आज अप्रैल के शुरुआती दिन में ही आम जनता को महंगाई का तगड़ा झटका लगा है। आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं हुई है लेकिन दूसरी तरफ एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
आपको बता दें कि आज घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं हुई है बल्कि कमर्शियल गैस सिलेंडरों की कीमतों में ₹250 की बढ़ोतरी हुई है।बढ़ोतरी होने के बाद आज दिल्ली में अब 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 2253 रुपये का हो गया है। रसोई गैस (domestic LPG) की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 10 दिन पहले 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। कमर्शियल सिलेंडर महंगा होने से अब बाहर खाना महंगा हो सकता है।
आपको बता दें कि काफी लंबे समय से पेट्रोल डीजल और घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडरों की कीमतें स्थिर थी लेकिन अब घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 10 दिन पहले बढ़ोतरी देखने को मिली। कुछ समय पहले कमर्शियल गैस सिलेंडरों के खेतों में कमी की गई थी लेकिन आज कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में भारी बढ़ोतरी कर दी गई।
आपको बता दें कि एक तरफ जहां पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही है वहीं दूसरी तरफ बढ़ती कीमतों का अब आम जनता के द्वारा विरोध किया जाने लगा है। आपको बता दें कि कमर्शियल गैस सिलेंडरों की कीमतों में बढ़ोतरी होने के कारण हम लोगों को बाहर खाना खाने में परेशानी होने लगेगी, क्योंकि बाहर का खाना महंगा हो जाएगा। आज लखनऊ सहित कई जिलों में कमर्शियल गैस सिलेंडर कीमतों में उछाल देखने को मिला है।