बॉलीवुड के गलियारों से एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। शादी के महेश 3 महीने बाद ही रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पैरंट्स बनने वाले हैं। आज सोमवार की सुबह आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने फैंस को यह खुशखबरी दी कि बहुत जल्द उनका बच्चा इस दुनिया में आने वाला है।
अब आलिया के पिता महेश भट्ट का रिऐक्शन सामने आया है। महेश भट्ट ने इस खबर पर खुशी जताई है। उनका कहना है कि वह नाना के रोल के लिए तैयार हैं। डेब्यू शानदार होगा।
- महेश भट्ट ने जताई खुशी
सोमवार सुबह आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट से सबको चौंका दिया। इस पोस्ट में आलिया भट्ट ने जानकारी दिया कि वह बहुत ही जल्द मां बनने वाली हैं।
। इस खबर के आने के बाद से उनको लोग बधाइयां दे रहे हैं। साथ ही परिवारवालों के रिऐक्शंस भी आ रहे हैं। अब इस पर आलिया के पिता महेश भट्ट का रिऐक्शन आया है। उनका कहना है कि वह बहुत खुश हैं।
आलिया ने क्लीयर नहीं लिखा कि वह प्रेग्नेंट हैं। दो शेरों के साथ बेबी लॉयन की तस्वीर शेयर की है तो लोग कयास लगा रहे थे कि कहीं यह शमशेरा का प्रमोशन ना हो।
अब महेश भट्ट ने सारे कयासों पर फुलस्टॉप लगा दिया है। ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, महेश भट्ट ने कहा, आह, मेरी बेबी को बेबी होने वाला है। मैं रणबीर और आलिया के लिए बहुत खुश हूं। ईश्वर करे हमारा कुनबा बढ़े। अब मुझे अपने जीवन के सबसे अहम रोल की तैयारी करनी है। नाना का रोल। यह एक शानदार डेब्यू होने वाला है।