आज के समय में जब यंग कपल शादी के बारे में सोचते हैं और अपना पहला बच्चा प्लान करते हैं, तब सबसे पहले अपने बच्चे के भविष्य के लिए कोई मैच्योरिटी का प्लान करते हैं।
अब अगर आप भी अपना बेबी प्लान कर रहे हैं. हाल में मम्मी पापा बने हैं, तो अपने New Born Baby के लिए इस स्कीम में बस हर रोज 67 रुपये के हिसाब से निवेश करें। ऐसा रोजाना करने पर 5 साल में आपका बच्चा लखपति बन जाएगा।
Post Office में खुलवाएं RD
भारत में स्मॉल सेविंग के लिए सबसे बढ़िया ऑप्शन पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम्स हैं. देशभर में 1.5 लाख से ज्यादा डाकघर हैं।
इसका मतलब ये हुआ कि आपको अपने घर के आस-पास ही बच्चों के लिए ये बढ़िया सेविंग ऑप्शन मिल जाएगा. पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम्स में से एक है 5 साल की आरडी (RD). इसमें आपको हर महीने एक निश्चित राशि जमा करनी होती है. मम्मी-पापा के तौर पर आप गार्जियन बनकर अपने बच्चे के नाम से ये आरडी खुलवा सकते हैं और इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं।
मौजूदा नियमों के हिसाब से Post Office RD पर 5.8% का वार्षिक ब्याज मिलता है। ये आम बचत खाते के ब्याज से ज्यादा है. वहीं हर तिमाही पर चक्रवृद्धि आधार पर ये ब्याज आपकी रकम में जुड़ता जाता है।
महीनेभर में जमा होंगे बस 2000 रुपये अगर आप अपने New Born Baby के नाम पर ये आरडी खाता खुलवा देते हैं तो हर रोज 67 रुपये के हिसाब से आपको महीने में बस 2,000 रुपये का निवेश करना होगा।इस तरह 5 • साल की अवधि के दौरान आप इस खाते में 1.20 लाख रुपये की रकम जमा कर लेंगे और जब आपका बच्चा 5 साल का होगा तो लखपति बन चुका होगा।
वहीं तब तक इसमें ब्याज की भी अच्छी खासी रकम जुड़ चुकी होगी और मैच्योरिटी के साथ आपको मिल जाएगी. इस तरह आपके बच्चे के नाम से एक अच्छी खासी राशि जमा हो जाएगी।