Latest Posts

मार्च के महीने से IRCTC बंद कर देगा भारत दर्शन ट्रेन,भारत दर्शन के जगह चलेगी यह ट्रेन

आईआरसीटीसी के द्वारा धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारत दर्शन ट्रेन को शुरू किया गया था।लेकिन आपको बता दें कि जल्दी यह ट्रेन बंद कर दी जाएगी। ट्रेन के माध्यम से स्लीपर क्लास में काफी कम पैसे में यात्रियों को कई धार्मिक स्थलों का सैर कराया जाता था। इस ट्रेन के माध्यम से यात्री कम पैसे खर्च करके सुविधा से कई जगह का यात्रा कर लेते थे लेकिन अब रेलवे ट्रेन को बंद कर देगा।

रेलवे बोर्ड ने भारत दर्शन ट्रेनों को मिलने वाली सब्सिडी अप्रैल से बंद करने के आदेश दिए हैं। अब इस ट्रेन की जगह निजी कंपनियां भारत गौरव ट्रेन चलाएंगे। आपको बता दें कि निजी कंपनियों के द्वारा भारत गौरव ट्रेन चलाने के बाद यात्रियों को अधिक किराया देना होगा।नए ट्रेन में पहले ट्रेन के अपेक्षा 40 से 50% अधिक किराया लगेगा। अंतिम भारत दर्शन ट्रेन अयोध्या के राष्ट्रीय 7 मार्च को चलाई जाएगी।

- Advertisement -

आईआरसीटीसी दक्षिण भारत, ज्योतिर्लिंग, पुरी और गंगा सागर दर्शन के लिए भारत दर्शन ट्रेनें चलाता है। आपको बता दें कि भारत दर्शन की ट्रेन में स्लीपर क्लास की यात्रा के लिए काफी कम पैसे देने होते थे। इसके साथ ही साथ दोनों समय शाकाहारी खाना और शहर में का व्यवस्था भी आईआरसीटीसी के द्वारा कराया जाता था। लेकिन आप रेलवेज के लिए सब्सिडी नहीं देगा। आईआरसीटीसी ट्रेन चलाने में जो टोटल खर्च आता था उसका 50% रेलवे देता था।

भारत दर्शन ट्रेन का डिमांड काफी अधिक था और दिन पर दिन इसका दिमाग बढ़ता ही जा रहा था। इस ट्रेन का डिमांड इतना ज्यादा था कि लोग पहले सप्ताह से ही इसकी बुकिंग शुरू कर देते थे। पहले भारत दर्शन ट्रेन बुक करने में जहां लोगों को ₹15000 देना पड़ता था वहीं अब भारत गौरव ट्रेन बुक करने में लोगों को ₹40000 देने होंगे।

सात मार्च को अंतिम भारत दर्शन ट्रेन अयोध्या, वाराणसी के रास्ते जसीडीह, गया, गंगासागर, जगन्नाथपुरी, कोणार्क, विष्णुपाद मंदिर के दर्शन कराएगी। मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा के द्वारा यह जानकारी दिया गया है कि 7 मार्च के बाद भारत दर्शन ट्रेन चलाने की हमें आदेश नहीं मिली है।

Latest Posts

Don't Miss