उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा रामगढ़ ताल को मुंबई और गोवा के तर्ज पर विकसित करने का तैयारियां शुरू कर दिया गया है। अब यूपी के लोगों को गोवा और मुंबई का मजा लेने के लिए दूसरे शहर जाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि रामगढ़ ताल ही मुंबई और गोवा के जैसे दिखेगा।

रामगढ़ ताल में विशेष तरह की व्यवस्थाएं की जाएगी। यातायात के बीच बीच इस तरह से टहलने के लिए पार्क बनाया जाएगा। लोगों को दिक्कत ना हो इसलिए लोगों को बैठने के लिए भी विशेष व्यवस्था की जाएगी।

बाहर से आने वाले पर्यटक 17 सौ एकड़ में फैले रामगढ़ताल के चारो तरफ घूमकर इसकी सुंदर देख सकेंगे। रामगढ़ ताल के पास एक बांध का भी निर्माण किया जाएगा। रामगढ़ ताल की खूबसूरती करोड़ों रुपए खर्च करके बढ़ाई जाएगी।

जलनिगम पैडलेगंज से मोहद्दीपुर आरकेबीके तक बांध का निर्माण तेजी से करा रहा है। इस बांध पर वाहनों की आवाजाही रोकी जाएगी, यहां पर सिर्फ लोग टहलने के लिए आ सकेंगे। लोकगीत बांध पर डालेंगे और रामगढ़ ताल की खूबसूरती निहारेंगे।

पैडलेगंज से मोहद्दीपुर होते हुए चिडिय़ाघर के पीछे से नौकायन तक आ सकेंगे लोग-

आरकेबीके से चिडिय़ाघर के पीछे
जल निगम के द्वारा बहुत ही पहले बांध बनाया जा चुका है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया है कि रामगढ़ ताल को विशेष तरीके से सजाया जाए ताकि आने वाले पर्यटक इसकी सुंदरता देखते ही रह जाएं। इस ताल में बहुत ही जल्द सी प्लेन चलाया जाएगा क्योंकि यह ताल सी प्लेन चलाने की सभी जरूरतों को पूरा करता है।