उत्तर प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के लिए योगी सरकार ने एक बड़ी योजना बनाई है. बता दे योगी सरकार एक बार फिर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का मानदेय बढ़ाने के बारे में फैसला ली है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को इसकी घोषणा की.
मुख्यमंत्री ने कहा कि एक महीने पहले मैंने कहा था कि आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के बकाए का भुगतान किया जाए। विभाग में जो कार्यवाही किया उसे मानदेय बढ़ा हुआ है समझा जाए. सरकार पहले बकाया मानदेय दे चुकी है लेकिन फिर से मानदेय बढ़ाने की तैयारी में.1.23 लाख आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को स्मार्ट फोन और 1.83 लाख इन्फेन्टोमीटर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दे दिया है. स्मार्टफोन और इन्फैंटोमीटर देने का उद्देश्य यह है कि मातृ और शिशु की मृत्यु दर को कम किया जाए.
योगी सरकार ने कहा कि अब आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं को किसी भी प्रकार की धरना करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. योगी सरकार ने आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के काम को भी सराहा और साथ ही साथ कहा कि अब सरकार हर तरह से समाज सेविकाओं की मदद करें को तैयार है.
3.73 लाख आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं का बढ़ चुका है मानदेय-
पद संख्या–अभी तक मानदेय —प्रोत्साहन राशि कुल मानदेय+प्रोत्साहन राशि
आंगनबाड़ी कार्यकत्री- (1.89 लाख)– 5500 रुपये———–1500 रुपये ———–7000 रुपये
मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री (18 हजार) –4250 रुपये ———–1250 रुपये———–5500 रुपये
आंगनबाड़ी सहायिकाएं (1.66 लाख)–3250 रुपये ———–750 रुपये———–4000 रुपये