उत्तर प्रदेश क्या मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन देने के बाद अब हर महीने उनके अकाउंट में ₹200 भी जमा करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा की यह ₹200 हर महीने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अपने मोबाइल में डाटा डालने के लिए दिया जा रहा है.स्मार्टफोन में अपलोडेड पोषण ट्रैकर एप्लीकेशन पर कार्यकर्त्री विभागीय दैनिक कार्यों की प्रविष्टियां अंकित करेंगी। इससे उनका काम ट्रैक होगा और प्रोत्साहन राशि इसी से निर्धारित होगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन देने से अब वह स्मार्ट बन पाएंगी. उन्होंने कहा कि इससे शिशु और मातृ मृत्यु दर को नियंत्रित करने में भी सहायता मिलेगा .
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आशा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कोरोना काल बहुत ज्यादा राज्य की मदद की. उन्होंने घर-घर जाकर सर्वे किया और साथ ही साथ के द्वारा जिससे कोरोना को नियंत्रित करने में काफी ज्यादा मदद मिला.
परफार्मेंस लिंक बोनस देने की हुई थी घोषणा- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहन राशि दिया. इसके साथ ही साथ उन्हें अब अतिरिक्त राशि भी देने का मुख्यमंत्री प्लान बना रहे हैं.
मानदेय के अतिरिक्त हर माह 1500 रुपये, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को 1250 रुपये और आंगनबाड़ी सहायिकाओं को 750 रुपये प्रतिमाह प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसके लिए विभिन्न मानक तय किए गए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मोबाइल फोन दिए जाने के बाद अब आसानी से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपना काम कर पाएंगे और उन्हें भागदौड़ भरे कामों से भी काफी राहत मिलेगा. मुख्यमंत्री ने राज्य के आसा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय को लेकर भी चर्चा किया.