करोना काल में करोना मरीजों की लगातार सहायता करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आशा कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया जाएगा.मुख्यमंत्री ने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं का कोरोना के समय अपने परिवार से दूर रहकर लोगों की सेवा करना एक सराहनीय कार्य है.
अब आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की तरह आशा कार्यकर्ताओं को भी स्मार्टफोन दिया जाएगा. इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तैयारी शुरू करने का आदेश दे दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि जैसे यह स्मार्टफोन खरीदने का काम पूरा होता है वैसे ही एक भव्य आयोजन किया जाए जिसमें हम आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ आशा कार्यकर्ताओं को भी फोन वितरण करेंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश बुधवार को दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि अब त्योहारी सीजन शुरू हो रहे हैं इसलिए जरूरी है कि लोगों को करोना और पर्यावरण प्रदूषण ना हो इसको लेकर जागरूक किया जाए. लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराया जाए.
37 जिलों में एक भी केस नहीं– बुधवार के दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब 37 जिलों में कोई भी करोना के केस नहीं है.
मुख्यमंत्री ने यह निर्देश भी दिया कि जल्द से जल्द जिन्हें कोरोना का टिका नहीं लगा है वह करो ना का टीका लगा ले. हम उत्तर प्रदेश को कोरोना से फ्री पूरी तरह बनाने की कोशिश कर रहे हैं और हमारे यहां कार्य में डॉक्टर नर्स के साथ-साथ आशा कार्यकर्ता भी पूरी तरह से योगदान दे रही है.
कुछ समय पहले ही योगी आदित्यनाथ ने आशा कार्यकर्ताओं की मानदेय बढ़ाने का भी ऐलान किया था. मुख्यमंत्री का कहना है कि आशा कार्यकर्ताओं के पास स्मार्टफोन होने से वह अपने काम आसानी से कर पाएंगी.