दिवाली से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी के कर्मचारियों को एक बड़ा तोहफा दिया है.योगी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों से लेकर प्राइवेट कर्मचारियों तक के लिए यह बड़ी घोषणा की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों से कहा है कि हर हाल में दिवाली से पहले सरकार याद सरकारी और संविदा कर्मचारियों का तनखा दे दिया जाए. नवंबर महीने तक हर हाल में मानदेय दे दिया जाए.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया है कि दिवाली से पहले प्राइवेट कर्मचारियों का भी तनख्वाह दे दिया जाए जिससे कि वह अपना दिवाली अपने परिवार के साथ अच्छे तरीके से बना सके.
बुधवार को आयोजित एक बैठक में मुख्यमंत्री ने अफसरों को पटाखों की दुकान से जुड़े हुए भी कई सारे कड़े निर्देश दिए. उन्होंने अफसरों से कहा कि दिवाली से पहले जितने भी पटाखे की दुकान भीड़भाड़ वाली जगह पर है उन्हें भीड़ भाड़ वाली आबादी से दूर ले जाकर लगाया जाए और साथ ही साथ फायर बिग्रेड की पर्याप्त व्यवस्था कराई जाए. मुख्यमंत्री ने 28 लाख कर्मचारी और पेंशनरों को भी दिवाली का तोहफा दिया है.
28 लाख कर्मचारियों को योगी सरकार ने दिया बोनस का तोहफा-
बता दे की पहले की तरह ही बोनस का 25 प्रतिशत भाग कैश और 75 प्रतिशत जीपीएफ में भेजा जाएगा. इसकी अधिकतम सीमा 7,000 रुपये प्रस्तावित की गई हैm इसके साथ ही कर्मचारियों को 30 दिन का 6,908 रुपये बोनस मिल सकता है. 25 प्रतिशत ही नगद भुगतान के हिसाब से कर्मचारियों को बोनस के 6,908 रुपयों में से 1,727 हाथ में मिलेंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को यह आदेश दिया है कि त्योहारी सीजन में कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन कराया जाए. बिना मास्क कोई भी बाहर नागु में इस बात का ख्याल रखा जाए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया है कि हर हाल में करोना कोरोना प्रोटोकॉल का पालन त्योहारी सीजन में अफसरों द्वारा कराया जाये.