कपिल शर्मा बहुत बड़े आदमी है और आज वह किसी पहचान के मोहताज नहीं है. अपनी मेहनत के बदौलत उन्होंने बहुत बड़ा नाम कमाया है और कपिल शर्मा का नाम आज देश के हर कोने कोने में है.
लेकिन एक समय था जब कपिल शर्मा मुश्किल से गुजर रहे थे और यह दौड़ता साल 2017-18 जगह दी परेशन में चले गए थे और उनके मन में सुसाइड जैसे ख्याल आने लगे थे.
कपिल शर्मा ने कामयाबी खूब देखी है लेकिन एक समय था जब वह अर्श से फर्श पर आए और जिंदगी का काला दौर उनका शुरू हो गया था. उस समय कपिल शर्मा की शादी भी नहीं हुई थी और वह अपनी मां को कुछ बात नहीं बताना चाहते थे क्योंकि पिता के गुजरने के बाद उनकी मां ने बहुत दुख रहे थे.
अपने मन में बातें छुपा कर कपिल शर्मा रखते थे और एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि उनके मन में सुसाइड जैसे ख्याल भी आते थे.
कपिल शर्मा ने कहा कि कामयाबी सौगात में नहीं मिलती है बल्कि इसके लिए उसे खूब मेहनत करनी पड़ती है और अपने कामयाबी के लिए लोगों को लगातार कोशिश करना पड़ता है ऐसे ही कामयाबी हासिल नहीं होती है.
कपिल शर्मा ने खूब मेहनत किया और आज वह बहुत बड़ा आदमी बन गए हैं आज उनके शो द कपिल शर्मा शो को सभी लोग देखते हैं और उनका फ्रेंड देश में बहुत लोग हैं.सिर्फ देश ही नहीं विदेशों में भी लोग उनके फैन हैं.
The post मुश्किल के दौर में कई बार कपिल शर्मा को आया था सुसाइड का ख्याल,जानिए कैसे कपिल शर्मा ने कमाया इतना बड़ा नाम first appeared on Bihar News Now.