Latest Posts

मेरठ में बना 8 किलो का अजीबो-गरीब समोसा,30 मिनट में इसे खाने वाले को मिलेगा बड़ा ईनाम

आजकल फूड ब्लॉगर सोशल मीडिया पर खाने के लिए तरह-तरह के खाने का उपयोग करते हैं और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते हैं। आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर खाने को लेकर तरह तरह के चैलेंज किए जाते हैं। मेरठ के एक दुकानदार ने ऐसा ही चैलेंज लोगों को दिया है।

समोसे वाले का कहना है कि उसकी दुकान पर बनने वाले 8 किलो के समोसे को आधे घंटे में खाने वाले को 51 हजार रुपए नगद पुरस्कार दिया जाएगा।
जिसके चलते उसके 8 किलो के समोसे को बीते दिनों 70 से 80 लोगों ने मिलकर खाया था।

- Advertisement -

आपको बता देगी या दुकान मेरठ के लालकुर्ती बाजार में कौशल स्वीट्स नाम के दुकानदार ने किया है।

कुछ अलग करना चाहता था दुकानदार

मेरठ लाल कुर्ती बाजार में कौशल स्वीट के नाम से समोसे और मिठाई की दुकान है. इस दुकान के दुकानदार शुभम का कहना है कि वह कुछ अलग करना चाहते हैं. इसी अलग करने की जद्दोजहद में उन्होंने 8 किलो का समोसा बना डाला।

शुभम का कहना है कि नॉर्मल समोसे से बाहुबली समोसा बनाना एकदम अलग काम है।

उन्होंने बताया कि सबसे पहले उन्होंने 4 किलो का समोसा बनाया था. उस समय 4 किलो के समोसे को खाने पर 11 हजार रुपए का इनाम रखा गया था. उसके बाद 8 किलो के समोसे का 51 हजार इनाम वाला यह नया चैलेंज है। आपको बता दें कि शुभम का यह समोसा काफी ज्यादा पॉपुलर हो रहा है।

बाहुबली समोसा क्यों हुआ पॉपुलर

मेरठ में इस दुकानदार शुभम ने बाहुबली समोसा तैयार कर दिया कि सभी को चौंका दिया है. इस आठ किलो के समोसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि बाहुबली विशाल समोसे को बनाने में हलवाई को एक से डेढ़ घंटे का समय लगता है और यह एक नॉर्मल आदमी से अकेले नहीं खाया जा सकेगा। इसे बनाने में 11 सौ रुपए की लागत आई है। उन्होंने कहा कि जल्दी बर्दाश्त किलो का समोसा तैयार करेंगे।

Latest Posts

Don't Miss