उत्तर प्रदेश में एक्सप्रेसवे और सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। यूपी को बहुत जल्द बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की सौगात मिलने वाली है लेकिन इसके साथ ही साथ बहुत ज्यादा उत्तर प्रदेश में गंगा एक्सप्रेस वे भी बनकर तैयार हो जाएगा।

आपको बता दें कि गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। यह एक्सप्रेस में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इस एक्सप्रेस वे के बनने के बाद मेरठ से प्रयागराज की दूरी महज 8 घंटे में तय की जा सकेगी।

आज भूमि पूजन करने के बाद गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उपस्थिति में शुरू कर दिया गया। अडानी ग्रुप के इंजीनियरों के द्वारा गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है।

एक्सप्रेसवे सबसे ज्यादा करीब 95 किमी दूरी बदायूं में तय होनी है. जनपद की 4 तहसील और 85 गांवों से होकर गंगा एक्सप्रेसवे गुजरेगा। इस एक्सप्रेस-वे के बनने से यूपी के कई जिलों के लोगों की सफर सुविधाजनक हो जाएगी। इस एक्सप्रेस-वे के माध्यम से महज 8 घंटे में मेरठ से प्रयागराज की दूरी तय की जा सकेगी।

भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया के समय 845 करोड़ों प्रशासन ने किसानों के लिए भेजा था। पहले खबर आई थी कि इस एक्सप्रेस-वे के माध्यम से किसान करोड़पति बन गए हैं और कई किसानों को करोड़ों रुपए इस एक्सप्रेस वे में जमीन जाने के कारण दी गई। इस एक्सप्रेस-वे के बनने से लखनऊ सहित कई जिले के लोगों को लाभ होने वाला है। अदानी ग्रुप के इंजीनियर का कहना है कि इस कार्य को साल 2024 तक हर हाल में पूरा कर लिया जाएगा।