मेरठ जनपद से अगर आपको सफर करना हो तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। ऐसे में गाजियाबाद और हापुड़ से लखनऊ जाने वाली ट्रेनों में मारामारी है।
राज्यरानी 13 जून तक निरस्त है और नौचंदी एक्सप्रेस को अनुरक्षण कार्य के लिए पांच जून को रद्द किया गया था।ऐसे में लोगो को परेशान होना पड़ा है।
लोगों को हापुड़ और गाजियाबाद से भी ट्रेनों में जगह नहीं मिल रही है। 6 जून को लखनऊ से नौचंदी रद्द रहेगी।
शनिवार के दिन नौचंदी एक्सप्रेस में दोपहर को 101 वेटिंग थी।
तत्काल टिकट भी उपलब्ध नहीं
रविवार के लिए गाजियाबाद और हापुड़ से जाने वाली लखनऊ के लिए जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों का जबरदस्त दबाव है। शनिवार को गाजियाबाद से जाने वाली लखनऊ मेल में नो रूम था।
उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल के ज्वालापुर और हरिद्वार सेक्शन के बीच ढ़ांचागत कार्य के लिए ट्रैफिक और पावर ब्लाक लिया जाएगा। जिससे ट्रेनें इस प्रकार प्रभावित रहेंगी। 6 june को ट्रेन मेरठ सिटी स्टेशन से यात्रा आरंभ करेगी। 6 june को नई दिल्ली देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस सहारनपुर तक जाएगी।
6 को यह सहारनपुर से ही आरंभ होगी।पांच को हरिद्वार से बांद्रा जाने वाली ट्रेन को 20 मिनट रोक कर चलाया जाएगा। छह को अमृतसर से हरिद्वार जाने वाली ट्रेन संख्या 12054 सहारनपुर तक जाएगी। सहारनपुर सेवापसी में आरंभ होगी।