Latest Posts

यात्रा होगी आरामदायक,गोरखपुर से चलने वाली इस ट्रेन में लगाया जाएगा अत्याधुनिक कोच

उत्तर बिहार और पूर्वांचल के लोगों की यात्रा काफी ज्यादा सुगम होने वाली है। हटिया से गोरखपुर जाने वाली मौर्य एक्सप्रेस में जल्द ही अत्याधुनिक एचएलबी कोच लगाया जाएगा।इस कोच में पहले की अपेक्षा अधिक यात्री सफर कर पाएंगे और सबसे बड़ी बात तो यह है कि अब थर्ड एसी में 5 और एक्स्ट्रा कोच लगाए जाएंगे।

इसके साथ ही आम यात्रियों से सुविधा छीनने का भी एलान कर दिया गया है। इस ट्रेन से स्लीपर के दो कोच और जनरल के तीन कोच हटा लिए जाएंगे। अभी इस ट्रेन में जनरल यानी सेकेंड सीटिंग के नौ कोच हैं, जो घटकर छह हो जाएंगे। स्लीपर के नौ कोच में से दो हटाकर सात कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि गोरखपुर से यह सुविधा 8 जून से और हटिया से 9 जून से शुरू की जाएगी।

- Advertisement -

पहली बार मौर्य में फस्र्ट एसी का सफर

मोटे एक्सप्रेस के यात्री 9 जून से फर्स्ट एसी में भी सफर कर सकेंगे। रेलवे ने पहली बार इस ट्रेन में फर्स्ट कम सेकेंड एसी कोच जोडऩे की घोषणा की है। कोच मिश्रित होगा, जिसमें फस्र्ट एसी और सेकेंड एसी दोनों श्रेणियों के लिए टिकट बुक कराए जा सकेंगे।

आपको बता दें कि अत्याधुनिक एचएलबी कुछ में आपका सफर काफी ज्यादा अच्छा होने वाला है और सबसे बड़ी बात तो यह है कि इसमें काफी सुविधाजनक सीट होती है। इस कोच का आकार भी बड़ा होता है और सबसे बड़ी बात यह होती है कि स्कूल में पहले वाले पुराने कुछ की अपेक्षा अधिक यात्री सफर कर पाएंगे।

Latest Posts

Don't Miss