Latest Posts

यात्रियों के लिए खुशखबरी,अब रेलवे से भेजे गए सामानों को ट्रैक कर पाएंगे यात्री,लागू होगा यह सिस्टम

अब रेलवे से पार्सल भेजने वाले लोगों के लिए आसानी होने वाली है क्योंकि रेलवे कारोबारियों और पार्सल भेजने वालों को एक खास सुविधा देने वाला है। कारोबारियों और यात्रियों को अब अपने पार्सल किए गए सामानों की निगरानी के लिए अधिकारियों, कर्मचारियों पर नहीं आश्रित होना पड़ेगा बल्कि उन्हें पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम के जरिये सामान की ट्रैकिंग करने के साथ ही लोडिंग, अनलोडिंग के बारे में जानकारी मिल सकेगी। पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम लागू होने के बाद अब कारोबारी और यात्री ट्रेन से भेज दिए गए पार्सल को भी मोबाइल पर ट्रैक कर पाएंगे।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने जानकारी दिया कि आधुनिकीकरण के अंतर्गत पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया जाएगा। इस सिस्टम के जरिए सामान बुक करने पर
कारोबारियों, यात्रियों को रसीद पर बार कोड मिलेगा, जिसके जरिये कारोबारी और यात्री पार्सल कराए गए अपने सामानों की ट्रैकिंग कर सकेंगे। आपको बता दें कि अभी के समय में पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम देहरादून, हरिद्वार, रुड़की, नजीबाबाद, लक्सर, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, बरेली, जैसे बड़े नौ रेलवे स्टेशनों पर लागू किया जा रहा है। अगले चरण में इसे अन्य स्टेशन पर लागू किया जाएगा।

- Advertisement -

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह के मुताबिक पीएमएस व्यवस्था लागू होने के बाद स्टेशनों पर कंप्यूटराइज मशीन के जरिए सामानों को तौला जाएगा। भाड़े की दरें निर्धारित करने के बाद सामान पर बार कोड लगा दिया जाएगा। ट्रेन में लोडिंग के समय स्कैनिंग कॉपी गार्ड के पास रहेगी ताकि पार्सल किए गए सामानों को गंतव्य रेलवे स्टेशन पर उतारा जा सके।

जैसे यह सिस्टम लागू होगा कारोबारियों को अपने सामानों की जानकारी के लिए जगह-जगह चक्कर नहीं लगाना होगा।

Latest Posts

Don't Miss