देश में कोरोनावायरस का प्रकोप जब आया उसके बाद से रेलवे ने ट्रेनों में जनरल टिकट पर सफर बंद कर दिया। कोविड-19 बढ़ते मामलों को देखते हुए रेलवे ने जब ट्रेनों को शुरू किया तब सभी ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन बनाकर चलाने लगा।

जनरल टिकट पर सफर बंद होने से यात्रियों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ती है। लोग लगातार डिमांड कर रहे हैं कि रेलवे के द्वारा एक बार फिर से जनरल टिकट पर यात्रा शुरू कर दी जाए। आपको बता दें कि आप गोरखपुर के लोगों को रेलवे एक बहुत बड़ा तोहफा देने वाला है

गोरखपुर के कई ट्रेनों में जनरल टिकट पर यात्रा शुरू होने वाली है। आइए देखते हैं किस ट्रेन में किस तारीख से शुरू होगी जनरल टिकट पर यात्रा।

>>11038 गोरखपुर- पुणे एक्सप्रेस – 25 जून

>>11056 गोरखपुर- एलटीटी एक्स- तीन जुलाई

>>11080 गोरखपुर- एलटीटी एक्सप्रेस- 2 जुलाई

>>11082 गोरखपुर- एलटीटी एक्सप्रेस – 26 जुलाई

>>12166 गोरखपुर- एलटीटी एक्सप्रेस- दो जुलाई

>>12511 गोरखपुर- कोचुवेली एक्सप्रेस- 23 जुलाई

>>12555 गोरखपुर- हिसार गोरखधाम – 29 जून

>>12587 गोरखपुर- जम्मूतवी अमरनाथ- 27 जून

>>12589 गोरखपुर – सिकंदराबाद एक्स – 15 जून

>>12591 गोरखपुर- यशवंतपुर एक्सप्रेस- दो जुलाई

>>12597 गोरखपुर- सीएसएमटी एक्स – पांच जुलाई

>>15004 गोरखपुर- कानपुरअनवरगंज- नौ जून

>>15005 गोरखपुर – देहरादून एक्सप्रेस- दस जून

>>15007 वाराणसी- लखनऊ कृषक – 12 जून

>>15008 लखनऊ- वाराणसी कृषक – 21 जून

>>15009 गोरखपुर- मैलानी एक्सप्रेस – 31 मई

>>15018 गोरखपुर- एलटीटी दादर – दो जुलाई

15022 गोरखपुर- शालीमार एक्सप्रेस- 13 जून

15023 गोरखपुर- यशवंतपुर एक्स- पांच जुलाई

15028 गोरखपुर- हटिया मौर्य – 12 जून

15029 गोरखपुर- पुणे एक्सप्रेस – सात जुलाई

15045 गोरखपुर- कोलकाता पूर्वांचल- 23 जून

15048 गोरखपुर- कोलकाता पूर्वांचल- छह जून

15050 गोरखपुर- कोलकाता पूर्वांचल- चार जून

15052 गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल- दो जून

15057 गोरखपुर- आनंदविहार एक्स- नौ जून

15065 गोरखपुर- पनवेल एक्सप्रेस- चार जुलाई

15067 गोरखपुर- बांद्रा टर्मिनस एक्स- छह जुलाई

19410 गोरखपुर- अहमदाबाद एक्स- 25 जून

19490 गोरखपुर – अहमदाबाद एक्स- 29 जून

20104 गोरखपुर- एलटीटी एक्सप्रेस – 28 जून

22533 गोरखपुर- यशवंतपुर एक्स – 20 जून

22537 गोरखपुर- एलटीटी एक्सप्रेस- 30 मई

22922 गोरखपुर- बांद्रा टर्मिनस एक्स- पांच जुलाई