होली का त्योहार नजदीक है और ट्रेनों में भीड़ भी लगातार बढ़ती ही जा रही है। ट्रेन वेटिंग की समस्या और नो रूम की समस्या को देखते हुए रेलवे के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है कि यात्रियों को विशेष सुविधा उपलब्ध कराया जाए। इसी क्रम में रेलवे ने एक और नई ट्रेन चलाई है ताकि यात्री आराम से अपने घरों को जा सके।
रेलवे के द्वारा होली के अवसर पर बांद्रा से बरौनी वाया लखनऊ के रास्ते 15 मार्च को स्पेशल ट्रेन चलाया जाएगा। रेलवे ने जानकारी दिया कि यह ट्रेन 15 और 17 मार्च को चलाई जाएगी और इसके लिए बुकिंग 12 मार्च यानी आज से शुरू कर दिया गया है।
ट्रेन 09061 बांद्रा टर्मिनस से 15 मार्च को सुबह 11.00 बजे चलकर बोरीवली होते अगले दिन शाम 04.30 बजे लखनऊ होकर सुल्तानपुर, जौनपुर, वाराणसी होकर तीसरे दिन बक्सर के रास्ते आरा, पाटलीपुत्र, हाजीपुर से छूटकर बरौनी सुबह 06.00 बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 09062 बरौनी से 17 मार्च को रात 10.30 बजे चलकर दूसरे दिन हाजीपुर, पाटलीपुत्र, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, वाराणसी, जौनपुर, सुल्तानपुर होते हुए लखनऊ दोपहर 01.00 बजे होकर कानपुर के रास्ते से बांद्रा टर्मिनस शाम 05.50 बजे पहुंचेगी।
आज से चलेगी आनंद विहार-जयनगर स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर-04060 आनंद विहार टर्मिनल से 11 से 22 मार्च तक हर मंगलवार, शुक्रवार को सुबह 10.30 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 02.50 बजे जयनगर पहुंचेगी। वापसी में 04059 जयनगर से 12 से 23 मार्च तक हर बुधवार और शनिवार को शाम 05.00 बजे चलकर अगले दिन शाम 07.55 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। इस ट्रेन के चलने से यात्रियों की परेशानियां दूर होगी। रेलवे ने 2 दिन ट्रेन चलाने का आधिकारिक घोषणा कर दिया है।