Latest Posts

यात्रीगण ध्यान दीजिये : यूपी के इन स्टेशनों से गुजरने वाली कई ट्रेनें आज से रद्द रहेगी, देखिये लिस्ट

प्रतापगढ़ में यार्ड निर्माण के चलते लखनऊ मंडल से चलने और गुजरने वाली कई ट्रेनों को तीन अक्तूबर तक रद्द कर दिया गया। वहीं कई ट्रेनों को बदले मार्ग से संचालित किया जाएगा। उत्तर रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार ने बताया कि निरस्त ट्रेनें में कुछ ट्रेनें तीन और कुछ ट्रेनें चार अक्तूबर से अपने समय सारणी से शुरू होगी।

ये ट्रेनें निरस्त रहेंगी

  • लखनऊ-कासगंज 22 सितंबर से तीन अक्तूबर तक
  • कासगंज-लखनऊ 23 सितंबर से चार अक्तूबर तक
  • वाराणसी-लखनऊ इंटरसिटी अप-डाउन 22 सितंबर से तीन अक्तूबर तक
  • वाराणसी-बहराइच इंटरसिटी 22 सितंबर से तीन अक्तूबर तक
  • बहराइच-वाराणसी इंटरसिटी 22 सितंबर से चार अक्तूबर तक
  • वाराणसी-लखनऊ एक्सप्रेस 22 सितंबर से तीन अक्तूबर तक
  • प्रतापगढ़-कानपुर इंटरसिटी 23 सितंबर से तीन अक्तूबर तक
  • कानपुर-प्रतापगढ़ इंटरसिटी 22 सितंबर से दो अक्तूबर तक
  • वाराणसी-प्रतापगढ़ अप-डाउन 22 सितंबर से तीन अक्तूबर तक
  • वाराणसी-प्रतापगढ़ 22 सितंबर से तीन अक्तूबर तक
  • प्रतापगढ़-वाराणसी 23 सितंबर से चार अक्तूबर तक
  • प्रयागराज-अयोध्या 22 सितंबर से तीन अक्तूबर तक
  • प्रयागराज संगम-लखनऊ अप-डाउन 22 सितंबर से तीन अक्तूबर तक
  • झांसी-लखनऊ 22 सितंबर से तीन अक्तूबर तक
- Advertisement -

ये ट्रेनें बदले रेल मार्ग से आवागमन करेंगी

-कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस वाराणसी-जाफराबाद-सुल्तानपुर-लखनऊ के रास्ते 22, 27 सितंबर व एक अक्तूबर तक

-अमृतसर दुर्गियाना-कोलकाता एक्सप्रेस लखनऊ-सुल्तानपुर-जाफराबाद-वाराणसी के रास्ते 22, 26, 29 सितंबर व तीन अक्तूबर तक

-पटना-जम्मू तवी अर्चना एक्स अप-डाउन वाराणसी-जाफराबाद-सुल्तानपुर-लखनऊ के रास्ते 24, 27 सितंबर व एक अक्तूबर को चलाई जाएगी।

-यशवंतपुर-लखनऊ एक्सप्रेस फाफामऊ-ऊंचाहार-रायबरेली के रास्ते 26 सितंबर को

-पुरी-आनंद विहार नीलांचल वाराणसी-जाफराबाद-सुल्तानपुर-लखनऊ के रास्ते 23, 25, 27, 30 व दो अक्तूबर

-दानापुर-आनंद विहार वाराणसी-जाफराबाद-सुल्तानपुर-लखनऊ के रास्ते 22 सितंबर से तीन अक्तूबर तक

-आनंद विहार-दानापुर लखनऊ-जाफराबाद-सुल्तानपुर-वाराणसी के रास्ते 22 सितंबर से तीन अक्तूबर तक

Latest Posts

Don't Miss