आगामी त्यौहारों (Festivals) के मद्देनजर भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ने की संभावना जताई है. ट्रेनों में होने वाली अतिरिक्त भीड़ (Extra rush of passengers in trains) से निपटने और उनको बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिये रेलवे की ओर से कई अहम फैसले भी लिए जा रहे हैं. इसके लिए रेलवे द्वारा पूजा स्पेशल ट्रेनों (Puja Special Trains) का संचालन किया जाएगा.
इस दिशा में पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway) की ओर से 03131/03132 सियालदह-गोरखपुर साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन (Sealdah-Gorakhpur Weekly Puja Special Train) चलाने का निर्णय लिया गया है. इस ट्रेन के संचालन से पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश राज्यों के बीच यात्रियों का रेल आवागमन काफी शुगम बन सकेगा. इस दौरान यात्रियों को कोविड-19 (Covid-19) के सभी मानकों का पालन करना अनिवार्य होगा.
पूर्वोत्तर रेलवे प्रवक्ता पंकज कुमार सिंह के मुताबिक 03131 सियालदह-गोरखपुर साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 02, 09, 16, 23 एवं 30 अक्टूबर, दिन रविवार को सियालदह से 23.05 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन मार्ग में नैहाटी से 23.57 बजे, दूसरे दिन बण्डेल से 00.19 बजे, बर्द्धमान से 01.34 बजे, दुर्गापुर से 02.28 बजे, आसनसोल से 03.20 बजे, चितरंजन से 03.47 बजे, मधुपुर से 04.50 बजे, जसीडीह से 05.30 बजे, झाझा से 06.30 बजे, किऊल से 07.18 बजे, बरौनी से 08.50 बजे, शाहपुर पटोरी से 09.42 बजे, हाजीपुर से 10.45 बजे, छपरा से 12.15 बजे, सीवान से 13.20 बजे तथा भटनी से 14.42 बजे छूटकर गोरखपुर 17.20 बजे पहुंचेगी.
वापसी यात्रा में 03132 गोरखपुर-सियालदह साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 03, 10, 17, 24 एवं 31 अक्टूबर, दिन सोमवार को गोरखपुर से 18.55 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन मार्ग में भटनी से 20.15 बजे, सीवान से 21.15 बजे, छपरा से 22.50 बजे, दूसरे दिन हाजीपुर से 00.20 बजे, शाहपुर पटोरी से 01.07 बजे, बरौनी से 02.20 बजे, किऊल से 03.42 बजे, झाझा से 05.05 बजे, जसीडीह से 05.49 बजे, मधुपुर से 06.16 बजे, चितरंजन से 07.11 बजे, आसनसोल से 08.37 बजे, दुर्गापुर से 09.10 बजे, बर्द्धमान से 10.45 बजे, बण्डेल से 12.07 बजे तथा नैहाटी से 12.29 बजे छूटकर सियालदह 13.30 बजे पहुंचेगी.
इस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 12 एवं एस.एल.आर.डी. के 02 कोच सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे.