Latest Posts

यूपी के इन चार पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है, देखिये रूट और टाइमिंग

कोरोना काल से बंद रेल मंडल में चार जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें पटरी पर लौट आई। पैसेंजर ट्रेनों के चलने से आम रेल यात्रियों को राहत मिली है। मुरादाबाद-संभल, मेरठ-खुर्जा समेत चार पैसेंजर ट्रेनों को सोमवार से नियमित रुप से रफ्तार मिलनी शुरु हो गई। बीस महीने बाद पैसेंजर ट्रेनें चलने से स्टेशनों पर चहल पहल बढ़ेगी पर यात्रियों को एक्सप्रेस किराए के हिसाब से तीन गुना किराया चुकाना होगा।

संक्रमण को लेकर रेल मंत्रालय ने देश भर में पैसेंजर ट्रेनों को संचालन रोका था। 22 मार्च,20 के बाद से पैसेंजर ट्रेनें नहीं चलीं। हालांकि कोरोना काल का असर घटने के बावजूद मंत्रालय संक्रमण को लेकर जोखिम उठाने को तैयार नहीं था। लिहाजा मांग के बावजूद चुनिंदा पैसेंजर ट्रेनें ही चलीं। हालांकि दूसरी लहर के बाद कोरोना केसों की संख्या घटी तो रेलवे ने मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों को संचालन शुरु कर दिया। अब सांसदों के संग बैठक में यह मुद्दा गरमाया। मुरादाबाद में हुई बैठक में आए उत्तराखंड व यूपी के सांसद व राज्यसभा सदस्य व प्रतिनिधियों ने पैसेंजर ट्रेनों के बहाली की मांग उठाई। शीर्ष स्तर पर मंथन के बाद रेलवे ने 5 दिसंबर से पैसेंजर ट्रेनें चलाने की इजाजत दे दी।

- Advertisement -

मुरादाबाद मंडल में भी चार जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें चलने लगी है। इनमें प्रमुख मुरादाबाद-संभल हातिम सराय भी है। सांसद ने जीएम के संग बैठक में इस ट्रेन को चलाने का बिन्दु रखा था। रविवार से यह मांग पूरी हो गई। इसके साथ ही बरेली से अलीगढ़, मेरठ-खुर्जा और नजीबाबाद से कोटद्वार के लिए पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शुरु हो गया। रेलवे का कहना है कि पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शुरु हो गया। इसके साथ ही जनरल टिकटों की बिक्री शुरु हो गई। हालांकि इसके लिए रेल यात्रियों को एक्सप्रेस का किराया अदा करना होगा।

Latest Posts

Don't Miss