Latest Posts

यूपी के इन दो शहरों के बीच चलेंगी हशताब्दी एक्सप्रेस, जानिए रूट

ट्रेन में यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश की संगम नगरी यानी प्रयागराज से राजधानी लखनऊ का सफर करने वालों के लिए खुशखबरी है. जल्द ही प्रयागराज से लखनऊ के बीच शताब्दी एक्सप्रेस का संचालन शुरू होने वाला है. शताब्दी एक्सप्रेस के चलने से प्रयागराज से लखनऊ तक की दूरी कम समय में पूरी हो सकेगी. इसके साथ ही सफर भी आरामदायक होगा.

जल्द शुरू होगा संचालन

- Advertisement -

प्रयागराज से लखनऊ के लिए शताब्दी एक्सप्रेस चलाने की मांग लंबे समय से चल रही है. इस 202 किलोमीटर लंबे रूट के रेल विद्युतीकरण होने के बाद उत्तर रेलवे द्वारा रेलवे बोर्ड को शताब्दी चलाए जाने का प्रस्ताव भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि इस वित्तीय वर्ष में शताब्दी एक्सप्रेस का संचालन शुरू हो जाएगा.

चुनाव के पहले ट्रेन चलाने की प्रक्रिया होगी पूरी

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, प्रयागराज में बीते दिनों रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का दौरा हुआ था. उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे रेल मंत्री से फूलपुर से सांसद केसरी देवी ने शताब्दी एक्सप्रेस को चलाए जाने की मांग की थी. इस पर रेल मंत्री ने कहा था कि इस ट्रेन को चलाए जाने का प्रस्ताव भेजा जाए. बता दें, उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की अधिसूचना लागू हो जाने के कारण फिलहाल तो यह ट्रेन शुरू नहीं की जाएगी. हालांकि चुनाव परिणाम तक ट्रेन चलाने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.

यात्रियों को सुविधा मिलेगी

बता दें, प्रयागराज से लखनऊ के बीच में रेलवे ट्रैक का विद्युतीकरण पूरा हो चुका है. इससे इस रूट पर इलेक्ट्रिक इंजन वाली ट्रेन को आसानी के साथ दौड़ाया जा सकेगा. फिलहाल अभी तक प्रयागराज से लखनऊ के लिए शताब्दी जैसी कोई भी विशेष ट्रेन नहीं है. प्रयागराज संगम से ही लखनऊ के लिए ट्रेन जाती है. ऐसे में शताब्दी एक्सप्रेस मिलने से यात्रियों को काफी सुविधा मिल जाएगी.

Note: तस्वीर काल्पनिक है।

Latest Posts

Don't Miss