Latest Posts

यूपी के इन दो शहरों को मिलेगा जाम की समस्या से निजात, बनाए जाएंगे बाईपास

अब मथुरा से बरेली जाने वाले वाहनों को जाम में नहीं फंसना पड़ेगा. मथुरा बरेली नेशनल हाईवे मथुरा और बरेली को ही नहीं बल्कि हाथरस को भी जाम से मुक्ति दिलाएगी. बता दे किस का निर्माण दोनों जनपदों की आबादी क्षेत्र से बाहर ही किया जाएगा.

राया को जाम से मुक्ति दिलाते हुए बाईपास बनाया जाएगा.केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जिस फोरलेन मथुरा-बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्य का शुभारंभ किया, वह मथुरा ही नहीं पड़ोसी जनपद हाथरस को एक नया सड़क मार्ग दिलाने वाला है.

- Advertisement -

बता दें कि मथुरा में इस नेशनल हाईवे की शुरुआत दिल्ली आगरा नेशनल हाईवे 91 स्थित गांव बाद पर होगी. यह यमुना एक्सप्रेस वे से होते हुए राया इंटरचेंज तक पहुंचेगी.यहां कुछ किलोमीटर की दूरी वर्तमान मार्ग के साथ पूरी करते हुए फिर राया नहर के पास से राया कस्बा आबादी को छोड़ते हुए बाईपास के रूप में गांव गजू तक जायेगा.

इसके बीच एक रेल ब्रिज भी बनाया जाएगा. गंजू गांव से हाथरस के मेंडू तक एक और बाईपास बनाया जाएगा. मथुरा के शहरी क्षेत्र, राया कस्बा, मुरसान, हाथरस की आबादी के बाहर से होते हुए यह नेशनल हाईवे जाएगा.

जानिए इससे जुड़ी कुछ खास बातें –

  • मथुरा में हाईवे की लंबाई 32.982 KM , लागत 1858.43 करोड़.
  • हाथरस खंड में नेशनल हाईवे की लंबाई 33KM,लागत 1523 crore
  •  दोनों जनपदों में दो रेल पुल और कई अंडरपास बनेगा.

यहां होंगे बाईपास-

  •  मथुरा सदर, लक्ष्मी नगर को छोड़कर उसके बाद आने वाले गांव कोयलाअलीपुर, महावन गोकुल होते हुए गौसना के पास तक.
  •  राया कस्बा को छोड़कर नहर के निकट से गजू तक बाईपास.
  •  गजू के आगे मुरसान, हाथरस, देवीनगर में भी नया बाईपास।
  • दिल्ली आगरा नेशनल हाईवे के पास स्थित गांव के पास से शुरू होने वाले नेशनल हाईवे मथुरा बरेली में एक खूबसूरत एक स्टेशन बनाया जाएगा.

Note: तस्वीर काल्पनिक है।

Latest Posts

Don't Miss