Latest Posts

यूपी के इन दो शहरों से बिहार के लिए चलेगी स्पेशल राजधानी ट्रेन

रेलवे नई दिल्‍ली-पटना के बीच राजधानी एक्सप्रेस चलाएगा. यह त्योहार स्पेशल ट्रेन 22, 25 और 27 अक्टूबर को दिल्ली से चलेगी. दीपावली-छठ त्योहारों में रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन और अतिरिक्‍त भीड़भाड़ से बचाव के लिये उत्तर रेलवे ने यह व्यवस्था की है.

शाम 07.10 बजे चल कर अगले दिन सुबह 06.50 बजे पहुंचेगी पटना

- Advertisement -

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि रेलवे नई दिल्‍ली-पटना के बीच राजधानी एक्सप्रेस स्‍पेशल रेलगाड़ी संख्या 02250/02249 चलाएगा. 02250 नई दिल्‍ली-पटना त्‍योहार स्‍पेशल राजधानी रेलगाड़ी 22 अक्टूबर, 25 अक्टूबर और 27 अक्टूबर को नई दिल्‍ली से शाम 07.10 बजे चल कर अगले दिन सुबह 06.50 बजे पटना पहुंचेगी.

पटना से सुबह 09 बजे चलकर 08.55 बजे पहुंचाएगी नई दिल्‍ली

वापसी दिशा में 02249 पटना-नई दिल्‍ली राजधानी एक्सप्रेस स्‍पेशल रेलगाड़ी 23 अक्टूबर, 26 अक्टूबर को पटना से सुबह 09.00 बजे प्रस्‍थान कर उसी दिन शाम 08.55 बजे नई दिल्‍ली पहुंचेगी. 02250/02249 नई दिल्‍ली-पटना-नई दिल्‍ली राजधानी स्‍पेशल रेलगाड़ी मार्ग में कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन और पंडित दीन दयाल उपाध्‍याय जंक्शन स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.

देहरादून-मुजफ्फरपुर और देहरादून-हावड़ा के लिए भी ट्रेनें

त्योहार पर रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन तथा अतिरिक्‍त भीड़-भाड़ के निकासी के लिए रेलवे भगत की कोठी-देहरादून, देहरादून-मुजफ्फरपुर तथा देहरादून-हावड़ा के लिए निम्‍नानुसार त्‍यौहार स्‍पेशल रेलगाड़ियों का संचालन किया जाएगा. 04803 भगत की कोठी-देहरादून त्‍यौहार स्‍पेशल (एक फेरा), 04316/04315 देहरादून-हावड़ा-देहरादून त्‍यौहार स्‍पेशल (चार फेरे), 04314/04313 देहरादून-मुजफ्फरपुर-देहरादून त्‍यौहार स्‍पेशल (चार फेरे) ट्रेन चलेगी.

Latest Posts

Don't Miss