आपको बता दें कि अब लखनऊ से प्रयागराज का सफर काफी जल्दी पूरा हो जाएगा. विमान से यात्रा करने वाले लोगों के लिए यह खबर बहुत ही जरूरी है. जल्दी लखनऊ प्रयागराज के लिए फ्लाइट शुरू हो जाएगी.निजी विमान कंपनी इंडिगो ने इस रूट पर अपनी फ्लाइट चलाए जाने का प्रस्ताव दिया है. कंपनी की तरफ से तैयारियां भी शुरू कर दी गई है. फ्लाइट शुरू होने की तिथि और सेड्यूल आचार संहिता लगने के कारण रोकी गई है.
यूपी विधानसभा चुनाव के बाद यह फ्लाइट शुरू हो सकती है. लखनऊ से प्रयागराज का जो सफर पहले 4 से 5 घंटे में पूरा होता था वह सिर्फ 45 मिनट में पूरी की जा सकेगी.
प्रयागराज से लखनऊ के लिए 180 सीट वाली एयर बस चलेगी. आपको बता दें कि शुरुआत में 78 सीटर विमान चलाने की सहमति बनी है. अब से 45 मिनट में लखनऊ से प्रयागराज का सफर पूरा हो जाएगा. इस फ्लाइट के शुरू होने से प्रयागराज देश के 12 शहरों से जुड़ जाएगा.
रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत विमान कंपनी इंडिगो प्रयागराज से भुवनेश्वर, बेंगलुरु, रायपुर, भोपाल, मुंबई, देहरादून, गोरखपुर, पुणे, दिल्ली, इंदौर के लिए अभी अपनी सेवाएं दे रही है.
लखनऊ के लिए यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और लंबे समय से फ्लाइट की मांग भी की जा रही थी जिसको देखते हुए इंडिगो ने यह फैसला लिया है कि यहां के लिए भी फ्लाइट की व्यवस्था शुरू की जाएगी. अब प्रयागराज से लखनऊ की दूरी कम हो जाएगी साथी लोगों को भी सुविधा मिलने लगेगी. यात्रियों की मांग देखते हुए यह फ्लाइट शुरू करने का फैसला लिया गया है.