उत्तर प्रदेश के यात्रियों को रेलवे जल्द ही खुशखबरी देने वाला है.रेलवे उत्तर प्रदेश के रखा शहरों के लिए दैनिक अनरिजर्व्ड ट्रेन चलाने वाला है. उत्तर रेलवे बहुत जल्दी उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से उत्तरेतिया के लिए अनरिजर्व्ड ट्रेन चलाने वाला है.
ट्रेन के चलाए जाने से दैनिक यात्रियों को काफी ज्यादा सुविधा होने लगेगी. यात्रियों को आने-जाने में अब परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. इस ट्रेन के बंद होने से यात्रियों को दैनिक यात्रा में काफी ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब करोना काल के बाद फिर से इस ट्रेन को शुरू कर दिया गया है.
उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने जानकारी दिया कि 04108 उतरेटिया-सुलतानपुर दैनिक अनारक्षित स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 05.12.2021 से आगे की सूचना तक उतरेटिया से शाम 05.10 बजे चलकर उसी दिन रात्रि 08.25 बजे सुलतानपुर पहुँचेगी.
लौटते समय 04107 सुलतानपुर-उतरेटिया दैनिक अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 06.12.2021 से आगे की सूचना तक सुलतानपुर से सुबह 07.35 बजे चलकर उसी दिन सुबह 10.20 बजे उतरेटिया पहुँच जाएगी.
इन स्टेशनों पर होगा ट्रेन का ठहराव-
रेलवे के मुताबिक 04108/04107 उतरेटिया-सुलतानपुर-उतरेटिया दैनिक अनारक्षित स्पेशल ट्रेन मार्ग में बकस, अनूपगंज, रहमत नगर, चन्द्रौली, त्रिवेदी गंज, हैदरगढ, चौबीसां, अकबरगंज, सिंदूरवा, निहालगढ, वारिसगंग हॉल्ट, अधीनपुर, मुसाफिर खाना, शाहगंज तथा बंधुआकलां स्टेशनों पर दोनों दिशाओं मे रुकेगी.
बता दें कि रेलवे ने उत्तर प्रदेश से और 14 ट्रेन चलाने का आदेश दिया है. यह सभी ट्रेन अनरिजर्व्ड होंगी और इस ट्रेन से आने जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी. रेलवे और भी अनरिज़र्व ट्रेन चलाने के बारे में सोच रहा है. उत्तर प्रदेश के बनारसी से भी आने वाले समय में रोजना अनारक्षित ट्रेन चलाया जाएगा.