उत्तर प्रदेश में तेज गति से वाहन चलाने वालों के लिए एक जरूरी खबर सामने आ रही है। आप अगर नोएडा के रहने वाले हैं और तेज गति से वाहन चलाते हैं तो आपके लिए एक जरूरी खबर सामने आ रही है।
नोएडा की सड़कों पर चलने वाले वाहनों की स्पीड जांचने की तैयारी की जा रही है। यदि आपने तय स्पीड से ओवर स्पीड वाहन चलाया तो आपको इसका हर्जाना देना होगा। नोएडा में गाड़ियों की स्पीड की जांच अब ट्रैफिक पुलिस के लिए द्वारा की जाएगी और जगह-जगह स्पीड राडार लगाए जाएंगे।
इतना ही नहीं वाहनों पर नजर रखने के लिए इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ITMS) के तहत सीसीटीवी (CCTV) समेत चार तरह के कैमरे भी इंस्टाल किए जा रहे हैं। ऐसे में जो भी तेज गति से वाहन चलाएंगे उनके घर सीधा चालान भेज दिया जाएगा।
इतना देना होगा जुर्माना-
आपको बता दें कि यूपी में अब वाहन स्पीड लिमिट को तोड़ने पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा। जिसके मुताबिक स्पीड रडार की मदद से 2 हजार रुपये का चालान वाहन चालक के घर पहुंच जाएगा। नोएडा के एसपी ट्रैफिक गणेश पी साहा ने बताया कि स्पीड रडार को उन जगहों पर लगाया जाएगा, जहां कैमरा नहीं होगा।
आपको बता दें कि नोएडा शहर में अब जो निर्धारित गति से अधिक गति पर वाहन चलाएंगे उनका चालान काटा जाएगा और साथ ही साथ बदमाशों पर भी पुलिस ध्यान रखेगी। यह सिस्टम लागू होने के बाद लोग अपना वाहन कंट्रोल में चलाया करेंगे।