अपने घर का सपना देख रहे कई लोगों को उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद स्वतंत्रता दिवस पर सौगात देने जा रहा है। परिषद लखनऊ सहित कई जिलों में 15 अगस्त को अल्प इनकम ग्रुप (एलआइजी), मध्यम आय वर्ग (एमआइजी) भवनों का पंजीकरण खोलने जा रहा है।
लखनऊ के अवध विहार में परिषद अल्प आय वर्ग के फिनिश्ड भवन और मध्यम आय वर्ग के सेमी फिनिश्ड भवन स्ववित्त पोषित योजना के तहत बेचे जाएंगे। सुलतानपुर के लोहरामऊ मार्ग, बाराबंकी की ओबरी योजना सेक्टर पांच में सिर्फ स्ववित्त पोषित अल्प आय वर्ग के फिनिश्ड भवन का पंजीकरण खुलेगा।
पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर रखी गई है। उप आवास आयुक्त प्रफुल्ल त्रिपाठी ने बताया कि अवध विहार योजना में अल्प आय वर्ग के 36 भवनों का पंजीकरण होगा। इनका क्षेत्रफल 60 वर्ग मीटर है। इनकी कीमत किस्तों पर 35.46 लाख रुपये होगी। जबकि एकमुश्त जमा करने पर यह 33.74 लाख रुपये का पड़ेगा।
सामान्य वर्ग के लिए पंजीकरण धनराशि 3.38 लाख और आरक्षित श्रेणी के लिए 1.69 लाख धनराशि निर्धारित की गई है। इसके अलावा 62.72 वर्गमीटर क्षेत्रफल वाले 40 भवनों का पंजीकरण होगा। इनका एकमुश्त 35.36 लाख रुपये और किस्तों में 37.17 लाख रुपये देना होगा। सामान्य श्रेणी के लिए पंजीकरण धनराशि 3.54 लाख और आरक्षित श्रेणी के लिए 1.77 लाख रुपये देना होगा।
अवध विहार में ही स्ववित्त पोषित सेमी फिनिशड मध्यम वर्ग के 28 भवन होंगे। इनका क्षेत्रफल 121.89 वर्ग मीटर है। इसकी कीमत 58.85 लाख रुपये होगी। सामान्य श्रेणी को पंजीकरण राशि 5.89 लाख रुपये जमा करना होगा और आरक्षित श्रेणी के लिए 2.94 लाख रुपये होगा। आवेदन करने के लिए पंजीकरण शुल्क एक हजार रखा गया है।
दूसरे जिलों में भी निकली योजना : सुलतानपुर में लोहरामऊ मार्ग भूमि विकास एवं गृहस्थान योजना में 27 सेमी फिनिश्ड भवन जो 121.89 वर्ग मीटर के हैं इनकी कीमत 36.10 लाख रखी गई है। पंजीकरण धनराशि सामान्य श्रेणी के लिए 3.61 लाख और आरक्षित श्रेणी के लिए 1.81 लाख रुपये रखी गई है।
स्ववित्त पोषित अल्प आय वर्ग के 21 भवन फिनिश्ड भवन है। इनक क्षेत्रफल 60.59 वर्ग मीटर है और कीमत 19.10 लाख है। सामान्य श्रेणी के लिए पंजीकरण 1.91 और आरक्षित श्रेणी के लिए पंजीकरण राशि 95 हजार रखी गई है।
इसी तरह बाराबंकी में ओबरी योजना सेक्टर पांच में 42 संपत्तियों का पंजीकरण खुलेगा, इनका क्षेत्रफल 60.59 वर्ग मीटर है। कीमत 26.51 लाख रुपये रखी गई है। सामान्य श्रेणी की पंजीकरण धनराशि 2.65 लाख है और आरक्षित श्रेणी की 1.33 लाख रुपये है। वहीं अधिक जानकारी के लिएटोल फ्री नंबर 18001805333 और 0522 2236803 पर संपर्क कर सकते हैं।