उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भव्य मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के नाम पर यूनिवर्सिटी बनाई जाने वाली है। बता दे किस यूनिवर्सिटी में भगवत गीता पढ़ाया जाएगा और भगवान राम से जुड़ी सभी तरह की पुस्तकें रखी जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा अपने दूसरे कार्यकाल में अयोध्या के विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
एक तरफ जहां अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के नाम पर एयरपोर्ट बन रहा है वहीं दूसरी तरफ भगवान श्री राम के नाम पर यूनिवर्सिटी बनाने की कवायद भी शुरू कर दी गई है। मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के नाम पर बन रहा है एयरपोर्ट के लिए जमीन भी देख ली गई है और बहुत जल्द इसका निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा।
सिर्फ इतना ही नहीं, भगवान श्री राम की नगरी में सुरक्षा को लेकर खास ध्यान दिया जाएगा। यहां मंदिर और यूनिवर्सिटी एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए विशेष तरह के फोर्स की तैनाती की जाएगी। यूपी में 21 एकड़ में बनने वाले इस अयोध्या यूनिवर्सिटी की कई तरह की विशेषताएं होंगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा अपने 100 दिन की कार्ययोजना में इस यूनिवर्सिटी को भी शामिल किया गया है।
आपको बता दें कि अयोध्या यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले बच्चों को रामचरितमानस के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी और साथ ही साथ भगवान राम के जिंदगी के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। इस यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्रों को भगवान राम के जिन जिन स्थानों पर वनवास के समय भगवान राम गए हैं उन स्थलों के बारे में जानकारी दी जाएगी और साथ ही साथ राम सीता और लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न भगवान हनुमान से जुड़े साक्ष्य भी दिखाए जाएंगे और उन्हें भगवान से जुड़ी हर तरह की जानकारियां दी जाएगी।