Latest Posts

यूपी के इस बाघिन को मिली उम्रकैद की सजा,21 लोगों को बना चुकी है अपना शिकार

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में पिछले 2 सालों से एक बाघ और बाघिन ने 21 लोगों को अपना शिकार बना लिया। बाघ और बाघिन के अत्याचार के कारण लोग डर से घर से निकलना बंद कर दिया और कह रितना ज्यादा बढ़िया कि लोग रात क्या दिन को भी घर से बाहर नहीं निकलते थे।

वन विभाग ने दोनों को पिंजरे में कैद कर लिया था। वन विभाग में जां के दौरान बाघिन को दोषी और बाघ को निर्दोश पाया गया। दोषी बाघिन को वन विभाग ने उम्र कैद की सजा सुनाई है और निर्दोष पाए गए बाघ के लिए रिहाई के आदेश दिए हैं।

- Advertisement -

मामला तिकुनिया इलाके का है। जहां पिछले दो वर्षों में आदमखोर बाघिन ने 21 लोगों को अपना शिकार बनाया था।

आपको बता दें कि लगातार बढ़ते प्रकोप के बाद वन विभाग ने एक खास अभियान चलाया और बाघ और बाघिन को अपने कब्जे में ले लिया। बाघ और बाघिन को कब्जे में लेने के बाद अब गांव के लोग काफी राहत में रह रहे हैं।

जब दोनों की जांच की गई तो पाया गया कि बाघिन के आगे के दो दांत टूटे हुए थे और बाकी के दांत भी घिसे हुए थे। बाघिन की उम्र 9 साल है। वहीं बाघ की उम्र पांच वर्ष है। फिलहाल, बाघिन को लखनऊ चिड़ियाघर में शिफ्ट कर दिया गया है।

कैमरा ट्रैप के आधार पर बाघिन लोगों पर हमला कर उनकी जान ले रही थी। जबकि बाघ पूरी तरह से स्वस्थ था और किसी पर हमला नहीं कर रहा था। इसलिए बाघ को निर्दोष साबित कर दिया गया और दोषी बाघिन को वन विभाग ने उम्रकैद की सजा सुनाते हुए लखनऊ के नवाब वाजिद अली शाह चिड़ियाघर में भेज दिया। साथ ही निर्दोष बाघ के गले में कॉलर आईडी लगाकर दुधवा टाइगर रिजर्व के कोर जोन इलाके में छोड़ दिया।

Latest Posts

Don't Miss