Latest Posts

यूपी के इस रूट पर बढ़ेगी ट्रेनों की रफ्तार, अब डीजल नहीं, ब‍िजली से दौड़ेंगी ये खास ट्रेनें

भारतीय रेलवे (Indian Railways) की ओर से डीजल ट्रेक्‍शन (Diesel Traction) को इलेक्‍ट्र‍िक ट्रेक्‍शन में तबदील करने का काम लगातार क‍िया जा रहा है. इस कार्य को जोनल रेलवे चरणबद्ध तरीके से पूरा कर रही हैं. अहम बात यह है क‍ि डीजल को इलेक्‍ट्र‍िक ट्रेक्‍शन में तबदील होने के बाद ट्रेनों की स्‍पीड में बढ़ोतरी दर्ज होती है. वहीं यात्रा में लगने वाले समय में भी कटौती दर्ज की जाती है. इस द‍िशा में उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे (North Western Railway) ने कदम उठाया है ज‍िससे ट्रेनों (Trains) के पर‍िचालन में बदलाव क‍िया जा रहा है.

उत्तर पश्चिम रेलवे के अनुसार रेलवे द्वारा डीजल ट्रेक्शन के स्थान पर इलैक्ट्रिक ट्रेक्शन से संचालन के कारण वाराणसी-जोधपुर-वाराणसी रेलसेवा के मार्ग के स्टेशनों में संचालन समय में परिवर्तन किया जा रहा है जो‍क‍ि न‍िम्‍नानुसार प्रभावी होगा:-

- Advertisement -

1. ट्रेन संख्या 14854/64/66, जोधपुर-वाराणसी रेलसेवा जोधपुर से दिनांक 30.08.22 से रवाना होगी इस रेलसेवा के गोटन से जयपुर स्टेशनों के मध्य संचालन समय में परिवर्तन किया जा रहा है.

2. ट्रेन संख्या 12991, उदयपुर-जयपुर रेलसेवा 13.45 बजे के स्थान पर 13.40 बजे जयपुर आगमन करेगी.

3. ट्रेन संख्या 14853/63/65, वाराणसी-जोधपुर रेलसेवा वाराणसी से दिनांक 28.08.22 से रवाना होगी. इस रेलसेवा के बांदीकुई, दौसा व गांधीनगर जयपुर स्टेशनों के संचालन समय में परिवर्तन किया जा रहा है.

4. ट्रेन संख्या 12181, जबलपुर-अजमेर रेलसेवा अजमेर स्टेशन पर 14.30 बजे के स्थान पर 14.35 बजे पहुंचेगी.

Latest Posts

Don't Miss