उत्तर रेलवे, वाराणसी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन और चार पर इंजीनियरिंग कार्य के चलते ब्लाक लिये जाने के कारण सद्भावना एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है और कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी। कुछ ट्रेनें बदले मार्ग से चलेंगी। 20, 27 अक्टूबर, तीन एवं 10 नवंबर को 19305 डा. अम्बेडकर नगर-कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सुल्तानपुर- जफराबाद-जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते चलाई जाएगी।
23, 30 अक्टूबर, छह एवं 13 नवम्बर को 19306 कामाख्या-डा. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-जौनपुर-जफराबाद-सुल्तानपुर के रास्ते चलाई जाएगी। 19, 21, 26, 28 अक्टूबर, चार, नौ, एवं 11 नवम्बर, को 14007 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-जौनपुर-जफराबाद-सुल्तानपुर के रास्ते चलाई जायेगी। 18, 20, 25, 27 अक्टूबर, एक, तीन, आठ एवं 10 नवम्बर को 14008 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सुल्तानपुर-जफराबाद-जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी।
18, 23, 25, 30 अक्टूबर, छह, एवं 13 नवम्बर, को 14015 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-जौनपुर-जफराबाद-सुल्तानपुर के रास्ते चलाई जायेगी। 21, 23, 28, 30 अक्टूबर, चार, छह, 11 एवं 13 नवम्बर, को 14016 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सुल्तानपुर-जफराबाद-जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते चलाई जाएगी। 20, 27 अक्टूबर, तीन एवं 10 नवम्बर को 14017 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-जौनपुर-शाहगंज के रास्ते चलाई जाएगी। 19, 26 अक्टूबर, दो एवं नौ नवम्बर को प्रस्थान करने वाली 14018 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग शाहगंज-जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते चलाई जाएगी।