गोरखपुर में पहली सीमेंट फैक्ट्री गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में तैयार हो रही है। गैलेट समूह के द्वारा तैयार की जा रही इस फैक्ट्री में अप्रैल के महीने से उत्पादन शुरू हो जाएगा। शासन ने इसके लिए लेटर ऑफ कम्फर्ट जारी कर दिया है। जैसे ही यह सीमेंट फैक्ट्री शुरू होगी वैसे ही कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। सीमेंट फैक्ट्री के शुरू होने से लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा।
गैलेंट समूह ने गैलेंट इस्पात लिमिटेड के विस्तार के साथ ही एक सीमेंट फैक्ट्री लगाने की घोषणा की थी। इस घोषणा के बाद लगभग 64 एकड़ जमीन के लिए आवेदन किया गया। गिडा किसानों से जमीन देने के लिए बातचीत कर रहा था लेकिन कई किसान आनाकानी कर रहे थे।गिडा ने फैक्ट्री जल्द से जल्द स्थापित कराने के लिए रास्ता निकाला।
इस्पात फैक्ट्री परिसर में ही भू उपविभाजन के अंतर्गत सीमेंट फैक्ट्री स्थापित करने की अनुमति दी गई। यह फैक्ट्री पूरी तरह से अलग होगी। गीडा के सीईओ पवन अग्रवाल ने बताया कि सीमेंट फैक्ट्री के लिए उपविभाजन के जरिए फैक्ट्री परिसर में ही अनुमति दे दी गई। वहां निर्माण कार्य जारी है।
छह लाख टन प्रतिवर्ष होगा उत्पादन
इस कंपनी की स्थापना में लगभग 150 करोड़ रुपए लगेंगे। इस कंपनी में हर वर्ष लगभग 600000 टन सीमेंट का उत्पादन होगा। इस कंपनी में जो सीमेंट का उत्पादन होगा उसे गैलेट सीमेंट उत्पादन के नाम से ही बाजारों में भेजा जाएगा। इस कंपनी के स्थापित होने से हजारों लोगों को नौकरी मिलेगी और साथ ही साथ कई तरह के बदलाव भी देखने को मिलेंगे।
आपको बता दें कि सीमेंट फैक्ट्री के निर्माण का कार्य अब अंतिम चरण में है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द से जल्द यह कंपनी बनकर तैयार हो जाएगी और अप्रैल महीने से यह शुरू हो जाएगी। इस कंपनी के शुरू होते ही कई तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे और साथ ही साथ कई लोगों को रोजगार मिलेगा।
Note: तस्वीर काल्पनिक है।