Latest Posts

यूपी के इस शहर में छह लाख लोगों को मिलेगा रोजगार,तैयारी में जुटी योगी सरकार,जाने क्या होगा खास

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा लगातार रोजगार की संभावनाओं में बढ़ोतरी करने का प्रयत्न किया जा रहा है। सीएम योगी के द्वारा उत्तर प्रदेश के सड़कों गांव शहरों के विकास के साथ-साथ अब युवाओं को उचित मात्रा में रोजगार मिले और साथी साथ बेरोजगारी कम हो इसका प्रयास किया जा रहा है।

आने वाले कुछ समय में दिल्ली से सटे यूपी उत्तर प्रदेश के यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Yamuna Expressway Industrial Development Authority) क्षेत्र में इसका असर भी दिखाई देना शुरू हो जाएगा। इससे आसपास रहने वाले लाखों युवाओं को काफी ज्यादा संख्या में रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।

- Advertisement -

बनेंगे 5 नए औद्योगिक कलस्टर

योगी सरकार उत्तर प्रदेश में रोजगार बढ़ाने की दिशा में तेजी से काम कर रही है।

यूपी सरकार रोजगार बढ़ाने की दिशा में तेजी से सक्रिय है और ऐसे में यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण
(यीडा) भी अब तेजी से रोजगार पैदा करने की दिशा में काम करने में जुट गया है।

इसी कड़ी में यीडा के सेक्टर-10 और पास लगभग 200 एकड़ जमीन पर आने वाले समय में पांच नए औद्योगिक कलस्टर बनाए जाएंगे।

बोर्ड बैठक में इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी

कुछ दिनों पहले हुई यीडा की बोर्ड बैठक में 5 नए औद्योगिक कलस्टर बनाए जाने का प्रस्ताव लाया गया, जो इस प्रकार है।

1. लेदर पार्क

2. प्लास्टिक पार्क

3. हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट पार्क

4. इलेक्ट्रिकल मोटर व्हीकल पार्क

5. ट्रांसपोर्ट पार्क

जानकारों की मानें तो इन पांचों औद्योगिक कलस्टर में बड़ी संख्या में औद्योगिक इकाइयां खुलने से करीब डेढ़ लाख युवाओं को रोजगार मिल सकेगा।

Latest Posts

Don't Miss