Latest Posts

यूपी के इस शहर में बनेगा प्रदेश का पहला डॉग पार्क,यहां जॉगिंग ट्रैक सहित मिलेगी कई सुविधाएं

यूपी के लखनऊ में प्रदेश का पहला डॉग पार्क बनेगा।डॉग लवर्स के लिए यह बहुत बड़ी खबर है। प्राधिकरण सीजी सिटी में प्रदेश का पहला डॉग पार्क बनवाने जा रहा है, जिसमें पालतू श्वानों के लिए हर जरूरी और आकर्षक सुविधाएं होंगी।

प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी के निर्देश पर डॉग पार्क की कार्ययोजना तैयारी की गई है। सोमवार के दिन एलडीए ने इसके लिए टेंडर जारी कर दिया।

- Advertisement -

उपाध्यक्ष ने बताया कि शहर में लाखों लोगों के पास पालतू श्वान हैं, लेकिन इन्हें टहलाने के लिए कोई उपयुक्त स्थान नहीं है। अक्सर ऐसा देखा जाता है कि पालतू कुत्तों को जब पार्क में ले जाया जाता है तब विवाद उत्पन्न होने लगता है। ऐसे में डॉग पार्क का कॉन्सेप्ट तैयार किया गया है।

उन्होंने बताया कि सीजी सिटी योजना के दक्षिणी भाग में स्थित ग्रीन पार्क की लगभग तीन एकड़ जमीन पर डॉग पार्क विकसित किया जाएगा। यह कार्य क्षेत्रीय अवस्थापना विकास निधि से करीब पांच करोड़ छह लाख रुपये की लागत से कराया जाएगा। इस पार्क में पालतू श्वान के लिए जॉगिंग ट्रैक, खेलने के लिए स्थान व फीचर्स, स्विमिंग पूल समेत कई आकर्षक सुविधाएं होंगी।

Latest Posts

Don't Miss