उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए जल्द ही दूसरे मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा। इस मल्टी लेवल पार्किंग को बनाने के लिए पहले किस की राशि जारी कर दी गई है। आपको बता दें कि पहले किस्त में 2.40 करोड रुपए जारी किया गया है।

पार्किंग का निर्माण कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज के द्वारा किया जाएगा। राज्य स्मार्ट सिटी के अंतर्गत गोरखपुर में पार्किंग का निर्माण कराया जाएगा। इस मल्टी लेवल पार्किंग के बनने के बाद शहर में जाम की समस्याएं खत्म होगी और यहां कई तरह की गाड़ियां खड़ी की जा सकेगी।

नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने
जानकारी दिया कि इस मल्टी लेवल पार्किंग के निर्माण में लगभग ₹450000000 तक खर्च किए जाएंगे। उन्होंने जानकारी दिया कि यहां पर कई तरह की दुकानें बनेंगे साथ ही साथ यात्रियों को सुविधा हो इसके लिए कई तरह की व्यवस्थाएं की जाएंगी। पुरुष और महिलाओं के लिए अलग से शौचालय की व्यवस्था किया जाएगा और साथ ही साथ शुद्ध पेयजल का भी व्यवस्था किया जाएगा।

238 कार और 523 दोपहिया वाहन खड़े होगे-

आपको बता दें कि 6 तल्ले का यह पार्किंग बनेगा जिसमें 26 दुकानें भी बनाए जाएंगे। यहां मल्टी लेवल पार्किंग बन जाने के बाद 238 कार और 523 दो पहिया वाहन खड़े किए जाएंगे।

जानिए कैसा होगा इसका स्वरूप –

लोअर ग्राउंड फ्लोर 2956.93 30 125 13

अपर ग्राउंड फ्लोर 2857.28 32 110 13

प्रथम तल 2586.37 44 72 नहीं

द्वितीय तल 2586.37 44 72 नहीं

तृतीय तल 2586.37 44 72 नहीं

चतुर्थ तल 2586.37 44 72 नहीं