उत्तर प्रदेश में जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण हो रहा है और दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के एक और जिले को एयरपोर्ट की सौगात मिलने वाली है। प्रदेश के अयोध्या जिले में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के नाम पर एयरपोर्ट बनने वाला है। चुनाव खत्म हो चुके हैं और योगी सरकार इस एयरपोर्ट के निर्माण कार्य में तेजी लाना चाहती है।
एयरपोर्ट के निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और नागरिक उड्डयन विभाग के बीच 317.855 एकट जमीन का लीज एग्रीमेंट हुआ है।
इस लीज का एग्रीमेंट सीएम योगी के मौजूदगी में लखनऊ में किया गया। उत्तर प्रदेश को एक और इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सौगात मिलेगी और अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के नाम पर बनने वाले एयरपोर्ट के लिएअयोध्या में सरकार ने 317.855 एकड़ जमीन खरीदी है।
आपको बता दें कि यह एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश का पांचवा इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा। अयोध्या में एयरपोर्ट बनाने के लिए टोटल 600 एकड़ जमीन की आवश्यकता है लेकिन अभी कुछ जमीन नहीं मिली है। सरकारी जमीन की तेजी से खरीदने के प्रयास में लगी है।
प्रदेश में बनाएं जाएंगे 10 एयरपोर्ट-
मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लीज एग्रीमेंट के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हवाई सेवाओं को बेहतर करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। आपको बता दें कि आने वाले समय में उत्तर प्रदेश में 10 नए एयरपोर्ट बनाया जाएंगे। योगी सरकार के द्वारा अन्य राज्यों के साथ-साथ विदेशों के साथ भी कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए लगातार कोशिश किया जा रहा है।