भगवान शिव की नगरी काशी के विकास को लेकर सीएम योगी के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। काशी नगरी को सुंदर बनाने के साथ-साथ के विकास को लेकर सीएम योगी काफी सीरियस दिखाई दे रहे हैं। काशी को घाटों की नगरी कहा जाता है क्योंकि यहां पर कई तरह के घाट मौजूद है।

भगवान शिव की नगरी काशी में अभी तक 84 घाट मौजूद है लेकिन अब इन घाटों में एक और खास घाट का नाम शामिल हो गया है।जिसे ‘खिड़किया’ या (नमो) घाट के नाम से भी जाना जाएगा।मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बहुत ही जल्द इस नमो घाट का उद्घाटन कर दिया जाएगा और इसे जनता को समर्पित कर दिया जाएगा।

खबरों के मुताबिक नमो घाट पर हाथ जोड़े हुए तीन अभिवादन करती आकृतियां बनाई गई हैं।
सूर्य का अभिवादन के साथ ही गंगा को प्रणाम करते हाथों के इन तीनों शिल्पों की कारण घाट को लोग ‘नमो’ घाट कहते हैं।

नमो घाट तक लोगो के पहुंचने के लिए बेहतरीन व्यवस्थाएं की जाएगी। इस नमो घाट को जल और वायु दोनों मार्ग के द्वारा जोड़ा जाएगा।नमो घाट को देखने दूर-दूर से और अन्य राज्यों के पर्यटक आए इसलिए इसे जल और वायु मार्ग के द्वारा जोड़ा जायेगा।

34 करोड़ की लागत से बनकर हुआ तैयार-

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नमो घाट के प्रथम चरण का कार्य अब लगभग खत्म होने वाला है। इस नमो घाट के निर्माण में लगभग ₹340000000 का खर्च आया है। इसे आकर्षण का केंद्र बनाने के लिए लगभग सभी तरह के प्रयत्न किए गए हैं।